झाबुआ
ग्राम पंचायत सेमलिया चैनपुरा में स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियों के संचालन हेतु बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप (BAG) सदस्यों की बैठक का आयोजन


झाबुआ 28 मार्च, 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान (जिला नोडल स्वीप) के मार्गदर्शन में 28 मार्च 2024 को विकासखण्ड थांदला के ग्राम पंचायत सेमलिया चैनपुरा में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियों के संचालन हेतु बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप (BAG) सदस्यों की बैठक का आयोजन का किया गया। जिसमें आगामी साप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर उपस्थित सभी सदस्यों को मतदान की शपथ दिलवाई गई तथा अपने-अपने बूथ पर 100% प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया।
बैठक में ग्राम पंचायत सेमलिया चैनपुरा के सचिव एवं रोजगार सहायक तथा स्वीप नोडल रमेश चंद्र मेवाड़ा एवं ज्योति भाबोर उपस्थित थे।