थाना कल्याणपुरा ने स्थाई वारंटी को गिया गिरफ्तार ।

पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री पदम विलोचन शुक्ल, अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के व्दारा लोक सभा चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु गुडे बदमाश व वारंटीयो के विरुध्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । निर्देश अनुसार अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री सोरभ तोमर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुये स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
इसी अनुक्रम मे दिनांक 28.03.2024 को थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी. निर्भयसिह भूरिया को मुखबीर व्दारा सुचना मिली कि ईनामी वारंटी मुकेश पिता ताजहिंग मखोडिया निवासी मोखडा अपने घर पर है सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये टीम व्दारा ग्राम मोखडा से गिरफ्तार किया । वारंटी मुकेश पिता ताजहिंग मखोडिया निवासी मोखडा पर अपराध क्र. 301/2022 धारा 363, 366 भादवि का अपराध पंजीबध्द है घटना दिनांक से फरार था ।
सराहनीय योगदानः- निरी. निर्भयसिह भूरिया , प्रआर. नरवेसिह डोडियार, आर. राहुल मुझाल्दा, आर. राजेन्द्र मुवेल, आर. मनीराम सीलाले, आर. महेन्द्र भाबोर सराहनीय योगदान रहा है।