नवरत्न सागर जी के 81 जन्म दिवस पर गोसेवको एवं समाज सेवियों का किया सम्मान

विद्यालय के छोटे बच्चों ने किया सामूहिक मंत्र जाप
झाबुआ मानव भूषण, तप सम्राट एवं जन-जन की आस्था के केंद्र,जिन शासन के प्रभावक आचार्य श्री नवरत्न सागर जी म.सा.81वें अवतरण दिवस पर फुलमाल स्थित विहार धाम के श्री मधुकर बाल विद्या मंदिर में सामूहिक मंत्र जाप एवं सम्मान समारोह के साथ उत्साह पूर्वक मनाया गया
उक्त आयोजन की जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रबंधक राजेंद्र आर. भंडारी ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी परम पूज्य आचार्य भगवंत नवरत्न सागर जी महाराज साहब का 81वांअवतरण दिवस के अवसर पर आज प्राप्त 11:00 बजे बिहार धाम स्थित मधुकर बाल विद्या मंदिर एवं ग्राम के बच्चों द्वारा सामूहिक मंत्र जाप के साथ मनाया, बच्चों ने ओम मंत्र के साथ श्रीनवकार महामंत्र एवं ओम गुरवे नमः का भी करीब आधे घंटे तक सामूहिक मंत्र जाप कर आचार्य श्री को भावांजलि अर्पित की
जन्म दिवस समारोह में अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी एमएल फुलपगारे स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष नंद किशोर सोनी,डॉ पुष्पेंद्र नायक ट्रस्ट के सचिव सुनील संघवी की गरिमा में उपस्थिति में सर्वप्रथम आचार्य श्री के चित्र के समक्ष दीप प्रवजलन कर पुष्पमाला अर्पित की साथ ही उपस्थित सभी अतिथियों ने गुरु पद की पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया
गोसवको एवं समाज सेवायों का किया किया सम्मान
इस अवसर पर कार्यक्रम को अध्यक्षता कर रहै ट्रस्ट अध्यक्ष यशवंत भंडारी नेकहा कि पूज्य आचार्य श्रीनवरत्न सागर जी एक महान तपस्वी साधक के साथ जीव दया एवं गौशालाओं को संरक्षण देनेमै सदा अग्रनीय रहे आपने अपने सम्पूर्ण संयम जीवन काल मै कई गो शालाओं को प्रारम्भ करने की प्रेणना अपने अनुयायियों को दी, उनकी इसी भावनाओं का सम्मान करते हुए आपके जन्मदिन पर पिछले 12 वर्षों से अधिक समय तक श्री सद्गुरु गौशाला झाबुआ में निशुल्क एवं निस्वार्थ सेवा देने वाले गोसेवक रामू भाई डामोर करदावद एवं दिलीप भाई डामोर फुलमाल का सम्मान कर उनकी सेवाओ की अनुमोदना की साथ ही अखिल सेवा समाज दल के नव मनोनीत पदाधिकारी श्रीमती शांति वसुनिया श्रीमती चेतना चौहान श्रीमती अंजलि मोहनिया फतेह लाल वसुनिया कभी स्वागत किया
प्रतिभाशाली बच्चों का भी किया सम्मान
इस अवसर पर अंकुरम इंटर नेशनल स्कूल के सर्वश्रेष्ठ छात्र अरहम अर्पित संघवी एवं क्लास 2 में 97.60% अंक प्राप्त करने वाले जीनाश निखिल भंडारी का भी अतिथियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें प्रोत्साहित किया गया
गुरु जयंती के अवसर पर
निखिल भंडारी एवं आनंद अर्पित चौधरी की और से उपस्थित सभी बच्चों कोमोतीचूर के लड्ड़ू एवं नमकीन की प्रभावना भी वितरित की गई, कार्यक्रम का संचालन जयेंन्द्र वैरागी ने किया, आभार शिक्षिका श्री मती सुनीता डावर ने माना इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ दिता डामोर, कलसिंग डामोर के साथ विद्यालय के पालक गण उपस्थित थे