नशीले पदार्थों के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्ध के “विशेष जागरूकता अभियान 15 जून से 30 जून 2024″*

अरुण ओहारी की रिपोर्ट झाबुआ 15 जून, 2024। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार 26 जून को नशीले पदार्थो के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के विरूद्ध “अंतर्राष्ट्रिय नशा निवारण दिवस” के रूप में मनाया जायेगा। इसका मुख्य उद्देश्य उन प्रभावों को सशक्त करना हैं जिससे नशीले पदार्थो व नशीली दवाईयों से मुक्त समाज का निर्माण किया जा सके। इस अवसर पर जिला स्तरीय संबंधित विभागो एवं अशासकीय संस्थाओं को कार्यक्रम में सहभागी बनाया जाकर नशे के प्रति आम जन को जागरूक किये जाने हेतु 16 दिवसीय कार्यक्रम 15 जून से 30 जून 2024 तक आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
शासन के निर्देशानुसार 15 जून 2024 को समर कैम्पों में प्रतियोगिताए चित्रकला, निबंध लेखन, भाषण, रंगोली आदि। मैराथन, प्रभातफेरी, नुक्कड नाटक, गीत-संगीत के कार्यक्रम। 16 जून को जिले के स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत संचालित तम्बाकू नियंत्रण केन्द्र तम्बाकू उत्पादों के सेवन से होने वाली गम्भीर बीमारियों पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी लगाई जाये। शासकीय, सार्वजनिक स्थलों के आसपास बैनर द्वारा नशामुक्ति के संदेश का प्रचार- प्रसार किया गया। 17 जून को नशामुक्ति के लिए रैलियां एवं मानव श्रृंखला का निर्माण। नशा/शराब की आदत से छूटे हुए प्रभावी एवं जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा व्याख्यान। 18 जून को वॉल पेंटिंग, रंगोली इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाये। कलापथक दलों/सांस्कृतिक कलामंडलियो के द्वारा नाटक, गीत, आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन। 19 जून को विद्यालयों में प्रभातफेरी का आयोजन कराया जाये। विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नशामुक्ति विषय से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाये। 20 जून को तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों पर आधारित वॉल पेंटिग का आयोजन कराया जाये। नशामुक्ति से संबंधित विषय पर नुक्कड नाटक का आयोजन कराया जाये। 21 जून को विद्यालयों, महाविद्यालयों के 100 मिटर दायरे की पान, गुटका दुकान संचालन पर प्रतिबंध लगाया जाये। शासकीय स्थलो के आस पास बैनर द्वारा नशामुक्ति के संदेश का प्रचार-प्रसार कराया जाये। 22 जून को नशामुक्ति के लिये मानव श्रृंखला का निर्माण कराया जाये। जन सामान्य से नशामुक्ति के लिये शपथ ग्रहण कराई जाये। 23 जून को नशा/शराब की आदत से छूटे हुए प्रभावी एवं जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा व्याख्यान का आयोजन कराया जाये। जिलों में खेलकूद प्रतियोगिता कराई जाकर पुरस्कार वितरण कराया जाकर नशामुक्ति का संदेश दिया जाये। 24 जून को ग्रामो में ग्राम सभाओं का आयोजन एवं नशामुक्ति के लिये शपथ ग्रहण कराई जाये। जिलों द्वारा नशामुक्ति के संदेश का प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु स्थानीय अथवा अन्य स्तरीय सेलिब्रिटिश द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कराया जाये। 25 जून को नशामुक्ति के लिये रेलीयों का आयोजन कराया जाये। जिलो में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित कराया जाये। 26 जून को जिलों में योग/ध्यान का कार्यक्रम आयेजित कराया जाये। जिलों में ट्राफिक पुलिस के माध्यम से नशामुक्ति पेंम्पलेट वितरण कराये जाये। 27 जून को जिलों में टीशर्ट एवं केप पर जीवा मॉस्कट एवं विभाग का नशामुक्ति संबंधि संदेश” नशे को पहली बार न और हर बार न” प्रिंट कराकर वितरण कराया जाये। राष्ट्रीय नशामुक्ति हेल्पलाईन नंबर 14446 का व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाये। 28 जून को अनुभाग एवं जनपद स्तर पर सभाओं का आयोजन एवं नशामुक्ति के लिये शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन कराया जाये। जिलों में नशामुक्ति रथो के माध्यम से जिंगल्स एवं नशामुक्ति गान का प्रसारण कराया जाये। 29 जून को प्रत्येक नगरीय निकाय (नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद) एवं वार्ड स्तर पर सभाओं का आयोजन एवं नशामुक्ति के लिये शपथ ग्रहण कराई जाये। विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नशामुक्ति का संदेश देने हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित कराया जाये। 30 जून को अंतर्राष्ट्रीय संस्था जैसे की Alcoholic Anonymous को मद्य निषेध सप्ताह के आयोजन में सम्मिलित किया जाये एवं जन सामान्य से नशामुक्ति के लिये शपथ ग्रहण कराई जाये।