झाबुआ

थाना कोतवाली की चौकी पारा की टीम ने किया डॉक्टर घाटी क्षेत्र में हुई लूट का पर्दाफाश

घटना दिनांक 27.07.24 को शनिवार के दिन फरियादी महेन्द्र जैन पिता वर्धमान निवासी सिध्देश्वर काँलोनी झाबुआ व उसका नौकर डेविड रतनसिंह निवासी डुमपाडा दोनो अपनी एक्टिवा स्कुटी से डिस्पोजल आईटम रेडीमेट  के उधारी के रूपये कलेक्शन करने झाबुआ से कालीदेवी गये थे । वसुली करने के बाद कालीदेवी से पारा दिन करीबन 11.00 बजे आये । पारा से निकल कर झाबुआ जाने के लिए निकले तो रास्ते मे डांक्टर घाटी पर 12.05 बजे पहुंचे कि दो मोटर साईकल पर चार व्यक्ति मुँह पर कपड़ा बांधकर पीछे से पारा तरफ से आये और बोले कि गाडी रोक तो नौकर डेविड ने गाडी को स्लो कर दी फिर अज्ञात चार व्यक्तियो फऱियादी महेन्द्र जैन कि एक्टिवा गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी अड़ा दी और फरियादी महेन्द्र जैन के पेंट के जैब से 1,08,780 रूपये डिस्पोजल आईटम के वसुली के रूपये एवं पेन कार्ड एवं आधार कार्ड लूट लिये और चारो बदमाश रूपये लूट करके झाबुआ तरफ भाग गये । जिस पर पुलिस थाना कोतवाली झाबुआ पर अप.क्र. 693/2024 धारा 309(4) BNS  का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त लूट की घटना की वारदात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव व उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश शर्मा के मार्गदर्शन में टीमें बनाकर घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने की जिम्मेदारी दी गई।
विवेचना के दौरान फरियादी महेन्द्र का नौकर डेविड पिता रतनसिंह निवासी डुमपाडा अपराध मे संदिग्ध होने पर पुछताछ करने पर उसने बताया कि उसने अपने साथियो के साथ फरियादी महेन्द्र जैन से रूपये लूटने की शाजिस रची और राकेश निमावा ने कालीदेवी जाकार फरियादी महेन्द्र जैन की रेकी की और सुचना अपने साथियो विकास, विनोद, जिगर, शैलेष को दी औऱ फरियादी के साथ लूट की गई । आरोपीयो को गिरफ्तार कर फरियादी महेन्द्र जैन से लूट किये रूपये 1,08,780 रूपये पृथक-पृथक से जप्त किये गये। व घटना मे प्रयुक्त दो मोटर साईकिल जप्त किया गया।
आरोपियों के नाम :- 
1.विकास पिता सुरसिंह भुरिया निवासी कयडावद
  2. विनोद पिता रमेश मोहनिया कयडावद
  3. राकेश पिता तितिया निमावा निवासी नागनखेडी(रैकी करने वाला)
  4. जिगर पिता  दयाराम बाफना निवासी कयडावद
  5. शैलेष पिता कमलेश डामोर निवासी गोला छोटी
  6. डेविड पिता रतनसिंह निवासी डुमपाडा। (नौकर)

जप्त सामग्री :-
01. नगदी 108780 रूपये।
02. 1 MT मोटर साईकिल किमती 2,46,000 रूपये,
03. 2. HF Delex किमती 50000 रूपये। 

सरहानीय कार्यः- थाना प्रभारी रमेश चन्द्र भास्करे, उनि अशोक बघेल चौकी पारा, सउनि शिवकुमार शर्मा, प्रआर. 89 रईश खान,आर 615 एलाम, आऱ 620 उमेश आर 52 भेरू, आऱ 688 जामसिहं, आऱ 296 प्रदीप, सउनि प्रवीण पाल, आर गणेश, साइबर टीम आऱ 573 संदीप, आऱ 552 महेश, आर 500 राकेश , आर 235 सुरेश , आर. 422 प्रमोद का सरहानीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button