झाबुआ

विधायक डाॅ विक्रांत भ्ूारिया ने पंचायत प्रतिनिधियों को उनकी समस्या को हल करने का वादा किया

झाबुआ 28अगस्त पंचायत प्रतिनिधि ग्राम पंचायत का मुखिया है तथा वे आम जनता की समस्याओं का हल करने का अधिकार रखता है। आप अपना कार्य ईमानदारी एवं निष्ठा से करें, उक्त बात झाबुआ विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया ने झाबुआ जनपद पंचायत क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के पंचायत प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कही।
विधायक कार्यालय पर झाबुआ जनपद पंचायत क्षेत्र के प्रतिनिधियों की बैठक रखी गई जिसके अन्तर्गत सरपंचों एवं जनपद पंचायत प्रतिनिधियों से कांग्रेस पदाधिकारीयों द्वारा चर्चा की एवं उन्हे पंचायत के कार्यो में प्रशासनीक स्तर पर आ रही परेशानीयों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई, ग्राम पंचायत के सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्यों द्वारा अधिकतर पीने के पानी की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया साथ ही जल जीवन मिश्न अन्तर्गत चल रही योजनाओं के बारे में असंतोष व्यक्त किया ।
बैठक को पूर्व प्रदेश सचिव निर्मल मेहता ने सम्बोधित किया एवं संगठन एवं पंचायत के कार्यो पर चर्चा की । पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष शंकर भूरिया ने अपने उद्वबोधन में कहा कि आदिवासी मद की राशि अन्य मद अथवा अन्य योजना पर व्यय की जा रही है जो कि उचित नहीं है, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष काना गुण्डिया ने अपने क्षेत्र के संगठन में बारे में अवगत कराया तथा कहा कि आप अपनी पंचायत के बुथ मजबुत करे आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है, प्रदेश सचिव कांग्रेस पार्टी में निष्ठा व्यक्त की, आशिष भूरिया ने भी सम्बोधित किया एवं मिल जुलकर कार्य करने का आव्हान किया। पंचायत प्रतिनिधि ख्ुाना भाई कालाखुटं धुमा भाभोर, कैलाश भाई जनपद सदस्य,आदि ने भी पंचायत के कार्यो में आ रही परेशानीयों के बारे में अवगत कराया साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों ने रोजगार गारटी अन्तर्गत सुदूर संडक , कूप निर्माण जैसी महत्वपूर्ण योजना को बंद करने पर रोष व्यक्त किया ।
बैठक में थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया ने सम्बोधित किया तथा पार्टी के प्रति निष्ठा से कार्य करने का आव्हान किया तथा ग्राम पंचायत की समस्याओं के हल न होने पर तत्काल अपने विधायक को सूचना देवें जिससे समस्याओं का हल किया जा सकें। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा कि भाजपा सरकार  केन्द्र एवं राज्य में झुठ के सहारे बनी है लोग निराश न हो आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है आप सभी मिल कर मुकाबला करें जो विकास जिले में दिख रहा है वह कांग्रेस के समय का है। डाॅ विक्रांत भूरिया ने अपने सरपंचों को अपने कार्य को निष्ठापूर्वक करने का आव्हान किया तथा कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा रखने की बात कही। तथा उन्होने कहा कि जो कार्य में परेशानी आवे तो तत्काल मुझे अवगत करावे मै वरिष्ठ अधिकारीयों से बात करूगा एवं आपकी समस्याओं के लिए आधी रात को भी तैयार रहूंगा। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका एवं पूर्व प्रदेश सचिव हेमचन्द्र डामोर ने किया तथा आभार एनएसयुआई के श्री नरवेश अमलियार ने माना ।इस अवसर पर थांदला ब्लाक अध्यक्ष गेन्दला डामोर,मानसिंह मेडा, साबिर फिटवेल रूपसिंह डामोर, जनपद पंचायत झाबुआ के सदस्य मानू डामोर कैलाश बारिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राठौर, सामाजिक कल्याण के जितेन्द्र शाह युवक कांग्रेस के हेमेन्द्र बबलू कटारा,सहित झाबुआ ब्लाक कंे सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य तथा पूर्व पंचायत प्रतिनिधि एवं कांग्रेस कार्यकर्ता  उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button