झाबुआ

*कलेक्टर द्वारा पुलिस भर्ती के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण कैप्सूल कोर्स का प्रारंभ किया गया*

*कड़ी मेहनत करने के बाद पूरी तरह से शरीर को आराम दे और पोषण एवं डाइट पर ध्यान दे- कलेक्टर*

               झाबुआ 11 सितम्बर, 2024। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा पुलिस भर्ती के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण कैप्सूल कोर्स का प्रारंभ किया गया।
              कार्यक्रम में कलेक्टर नेहा मीना द्वारा पीएम श्री एक्सीलेंस कॉलेज की रनिंग ट्रैक पर हरी दिखाकर कैप्सूल कोर्स का औपचारिक शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर नेहा मीना का स्वागत बालिका द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री उदय बिलवाल द्वारा जानकारी दी गई की जिले से 154 अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट के लिए हुआ है, जिनके द्वारा इस कैप्सूल कोर्स में भाग लिया जा रहा है।
               कलेक्टर नेहा मीना द्वारा समस्त चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आने वाले 10 दिन आपके जीवन के महत्वपूर्ण दिन है इस समय धेर्य बनाए रखें, फिजिकल टेस्ट के लिए मेहनत करने के बाद पूरी तरह से शरीर को आराम दे और पोषण एवं डाइट पर ध्यान दे और डी-डे के दिन अपनी परफॉर्मेंस को मेंटेन करने पर ध्यान रखें और बुल्स आय की तरह लक्ष्य भेद कर सफल जरूर होवे यही शुभकामनाएं हैं। आपके असेसमेंट के लिए जावरा बटालियन से टीम बुलाई गई है, जिनके मार्गदर्शन में फिजिकल टेस्ट के दौरान होने वाली गलतियों को सुधारने का प्रयास करें।
              इसी के साथ सहायक का एक श्रीमती निशा मेहरा को निर्देशित किया गया की कैप्सूल कर उसके दौरान आती है क्योंकि रुकने की व्यवस्था हॉस्टल में की जाए अच्छे गुणवत्ता के रनिंग शूज ट्रैकसू जिला प्रशासन की ओर से दिए जाएंगे बच्चे को अच्छी डायट के माध्यम से पोषण युक्त स्नेक्स का प्रबंध किया जाए विभिन्न प्रेरणादायक गतिविधियों के माध्यम से उनका आत्म विश्वास बनाए रखें। कलेक्टर द्वारा कॉलेज ग्राउंड में रोलर के माध्यम से हेतु समतल किए जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही जिले से आर्मी में चयनित श्री राजू और करण सिंह को शुभकामनाएं दी और इसी प्रकार जिले के अन्य अभ्यर्थियों को मोटिवेट करने को कहा
             इस दौरान एसडीएम झाबुआ सत्यनारायण दर्रो , प्राचार्य पीएम श्री एक्सीलेंस कॉलेज, जिला खेल अधिकारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित है।
क्रमांक 58/1257

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button