कैमिकल फेक्ट्रियो ने फिर छोड़ा कैमिकल युक्त पानी, जन प्रतिनिधियों ने शासन प्रशासन को दी चेतावनी के बाद कैमिकल युक्त पानी बंद नहीं होने से आज ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे रोड़ पर चक्का जाम कर फेक्ट्रियों से दूषित पानी को बंद करने की मांग जिला प्रशासन से कर रहे हैं
मौके पर पुलिस प्रशासन सहित sdm मेघनगर मुकेश सोनी भी पहुचे
ख़बर मध्य प्रदेश ने पूर्व में भी इस खबर को प्रमुखता से उठाया था परंतु जिला प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए तो ग्रामीणों ने आज चक्का जाम किया
रिंकू रनवाल
एंकर वॉइस, मामला झाबुआ जिले के औद्योगिक क्षेत्र मेघनगर का है इस औद्योगिक क्षेत्र में कई केमिकल फैक्ट्रियां चल रही है जो की प्रदूषण विभाग के नियमों का खुला उल्लंघन कई वर्षों से करती आ रही है जनप्रतिनिधियों ने व ग्रामीण इलाकों के आदिवासी ग्रामीणों ने भी अनेक बार जन आंदोलन किया परंतु जिला प्रशासन आज तक इस केमिकल प्लांट से निकलने वाला जहरीला पानी का अलग से निकासी नहीं कर पाई क्योंकि वीडियो में साफ दिखाईं दे रहा है कि जहरीला पानी निकासी के लिए जो पक्की नालिया बनाई गई थी वह पूरी तरह से सुखी दिखाईं दे रही है यह केमिकल युक्त पानी सीधा नदी में केमिकल फैक्ट्रियो के द्वारा छोड़ा जाता है जल जीव जंतुओं भी मारे जा रहे हैं ग्रामीण इलाकों की जनता अनेक बीमारियों से जूझ रही है साथ-साथ कई दुधारू पशु गाय ,बकरी व भेसे पालतू भी जहरीले पानी से बिमारी से ग्रसित हो कर मोत के मुंह में समा गए है पूर्व में इस जहरीले पानी से कई दुधारू पशुओं गायो ने अपनी जान गवा बैठे थे ग्रामीण इलाकों के आदिवासियों ने भी इस जहरीले युक्त पानी से फसलों को भी इसका नुकसान होना बताया गया था शासन ने अलग से फिल्टर प्लांट के लिऐ कैमिकल फेक्ट्री मालिको पर दबाव भी बनाया था कि इसके लिए अलग से एक फिल्टर प्लांट लगाया जाएगा परंतु ना तो यह अभी तक फिल्टर प्लांट चालू हुआ है आज पुनः इस मेघनगर इंडस्ट्रियल एरिया से जहरीला नुमा पानी छोड़ने से जनप्रतिनिधि नाराज हो रहे हैं जनप्रतिनिधि ने शासन प्रशासन को चेताया था यह पानी बंद नहीं हुआ तो आंदोलन की चेतावनी विधि है
फाइल शॉर्ट,