किसी भी कार्य में जन सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका हे।
डॉ विक्रांत भूरिया
राणापुर :: किसी भी अच्छे ओर सार्वजनिक कार्य के लिए जन सहयोग महत्वपूर्ण भूमिका रखता हे।उक्त विचार रोगी कल्याण समिति की वार्षिक बैठक में सी बी एम ओ डॉ ऊषा गहलोत द्वारा चिकित्सालय में समस्याओं का विवरण एवं मांग पत्र पर विधायक डॉ विक्रांत भूरिया ने कहा कि शासन ओर विभाग पर्याप्त राशि नहीं दे पाता। जितना खर्च बताया गया हे उतनी राशि विधायक को भी नहीं मिलती। जो मिलती हे उसमें विधान सभा की हर पंचायतों को भी देना मुश्किल हो रहा हे। ऐसे में यदि चिकित्सालय को आदर्श बनाना हे तो नगर के गण मान्य लोगों से जनसहयोग लेना ही श्रेयस्कर हे। एक बात जरूर हे यदि नगर से सहयोग लिया जाय तो उसका पूरा हिसाब तथा बैंक खाता तीन लोगो के नाम से खोला जाए।
रोगी कल्याण समिति की बैठक में जनपद अध्यक्ष सो निर्मला भूरिया,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,सी एच एम ओ ,तहसीलदार,सी ई ओ, ब्लाक अध्यक्ष कैलाश डामोर,सुरेश समीर ऐव चिकित्सालय के अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।
सुरेश समीर ने कहा कि पुराना अस्पताल निजी सम्पत्ति हे जो जीर्ण शीर्ण होने से असामाजिक तत्त्व असंदिग्ध गतिविधियां करते है। यदि दीवार के पास दुकानें निकाल दी जाए तो आय का स्रोत बढ़ सकता हे और संपति की रक्षा भी होगी अन्यथा बहुत से भू माफियाओं की निगाहे लगी हुई हे।
बैठक में आय व्यय के ब्यौरे से विधायक संतुष्ट हुए। डॉ गनपत चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया।
