छात्र दिवस पर
खूब खूब बधाई शुभकामनाएं
विश्व छात्र दिवस की
सम्पूर्ण भारत के
विश्व के धनी व्यक्तित्व
अद्भुत छवि
प्रतिभा लिय ईश्वर के पुत्र
सचमुच वंदनीय है
तुम सभी की अद्भुत सोच चिंतन लिए
जीना मुश्किल का सामना करना
हर हालत में
कुछ कर दिखाने का हौसला
समेटे रखना और
खुद पर विश्वास करना
यही है वह व्यक्तित्व
मूल मंत्र जीवन के विकास
का देश के, समाज के विकास का
घर ओर परिवार के
सब कुछ केवल्
खुद पर विश्वास करते हुए
जीना ,मुश्किल से लड़ते हुए
कुछ कर गुरना ही तो
तुम्हारे युवा छात्र होने की
परिभाषा और विशेषता है
आज इस अद्भुत दिवस पर
सभी के लिए
ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ
सब कुछ मिले जो
आप चाहते है
रामशंकर चंचल झाबुआ
मध्य प्रदेश
