ग्राम पंचायत सचिवों के रिक्त पदों के विरूद्ध दिव्यांग के लिए वॉक-इन- इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती*
इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 10 दिसम्बर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं*
झाबुआ 29 नवम्बर, 2024। संचालक सह आयुक्त पंचायतराज संचालनालय भोपाल के निहित निर्देशानुसार जिला झाबुआ अंतर्गत ग्राम पंचायत सचिवों के रिक्त पदों के विरूद्ध दिव्यांग के लिए आरक्षित 6 प्रतिशत के मान से 01 पद पर वॉक-इन- इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती की जानी हैं, जो अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित होगा।
आवेदन हेतु जिले के अजजा वर्ग के दिव्यांगजन जो मान्यता प्राप्त शैक्षणिक बोर्ड से हायर सेकेन्ड्री परीक्षा उत्तीर्ण हो तथा विश्व विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्व विद्यालय अथवा मुक्त विश्व विद्यालय से कम्प्यूटर डिग्री/डिप्लोमा (कम्प्यूटर परीक्षा उत्तीर्ण) हो। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत झाबुआ के नाम से कार्यालयीन दिवस पर 10 दिसम्बर 2024 सांय 5.00 बजे तक कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा कराये तथा निर्धारित तिथि व समय के पश्चात किसी भी माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा।
विस्तृत विज्ञप्ति, आवेदन का प्रारूप, नियम/शर्ते, योग्यता एवं चयन प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी जिले की वेब साईड www.jhabua.nic.in से अथवा जनपद/जिला पंचायत कार्यालय के सूचना पटल से प्राप्त कर सकते हैं।