पुलिस विभाग से रिटायर होने पर 02 अधिकारी कर्मचारी को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा साल श्रीफल भेंट कर दी बधाई।*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा 35 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सहायक उपनिरीक्षक के पद रिटायर होने पर श्रीमती गीता वलनेरिया एवं 39 वर्ष की सेवा पूर्ण कर कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के पद से रिटायर होने पर श्री राम नगीना को साल व श्रीफल भेंट कर उन्हें अच्छे स्वास्थ्य के लिए बधाई दी ।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा श्रीमती गीता वलनेरिया को झाबुआ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “रक्षा सखी” कार्यक्रम से जुड़कर समाज व्याप्त कुरीतियों के प्रति लोगों को जागरूक कर एक शसक्त समाज के निर्माण में अपना योगदान देने हेतु कहा व साथ ही पुलिस विभाग में अपनी 35 वर्ष की सेवा देने पर बधाई दी।
उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश शर्मा द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए कहा पुलिस विभाग चुनौतियां से भरा हुआ , ड्यूटी के वजह से हम परिवार के सुख दुख में शामिल नहीं हो पाते है, विभाग में इतनी लंबी सेवा देने हेतु दोनों अधिकारी बधाई के पात्र है।
कार्यक्रम के दौरान रिटायर होने वाले दोनों अधिकारियों ने पुलिस विभाग में अपनी सेवा के अनुभवों को साझा किया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल, उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश शर्मा, समस्त ऑफिस स्टाफ एवं रिटायर अधिकारियों के परिवारजन उपस्थित रहे।
