भारत सरकार को बाग्ला देश में शान्ति सेना भेजना चाहिए – डाॅ विक्रांत भूरिया
झाबुआ भारत सरकार को बंगला देश में शान्ति सेना भेजना चाहिए वहां पर अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे है मन्दिरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे है जिसमें हिन्दुओं का काफी नुकसान हो रहा है इस हेतु भारत सरकार को शान्ति सेना भेजने हेतु सयुक्त राष्ट संघ से बात करना चाहिए । जिस प्रकार बांग्लादेश में धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है वहां की सरकार भी चुप है इससे सरकार की मानसिकता स्पष्ट होती है। बांग्ला देश में तत्काल संयुक्त राष्ट्र संघ को चाहिए कि बांग्लादेश देश में शान्ति सेना भेजा ताकि समाज के हिता सरंक्षण हो सकें। आज पूरे देश सहित मध्यप्रदेश में शान्ति सेना भेजने सबंधी मांग की जा रही है भारत सरकार को तत्काल इस सबंध में निर्णय लेना चाहिए ।
उक्त मांग झाबुआ के युवा विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया ने प्रधानमंत्री से की है बांग्लादेश देश की समस्या का हल केवल शान्ति सेना से निकाला जा सकता है जिस प्रकार 28 वर्ष पहले 1987 में भारत देश ने सेना भेजी थी वह शान्ति स्थापित करने के लिए चलाया था,इसी प्रकार अब बाग्लादेश सेना भेजने के सबंध में संयुक्त राष्ट संघ से मांग कर कार्यवाही करना चाहिए । शान्ति सेना विश्व संगठन द्वारा संशस्त्र संघर्ष के क्षेत्र में शांति बनाए रखने या फिर से स्थापित करने के लिए नियुक्त किया जाता है। साथ ही राज्यों के बीच संघर्षो के साथ साथ राज्यों के भीतर संघर्षो में भी शामील हो सकता है तो उसे भारत देश के मणीपुर में भेजना चाहिए जहां की हालत काफी खराब है, वहां कि स्थिति के सबंध में प्रधानमंत्री स्वयं निर्णय ले सकते है किन्तु इस सबंध में कोई चर्चा नहीं की जा रही है।


हमारे लिंक पर क्लिक करे।
🙏Rinku Runwal 🙏-9425970791