🙏माँ त्रिपुरा कॉलेज झाबुआ एवं शासकिय कन्या उ.माध्यमिक झाबुआ विद्यालय में हम होंगे कामयाब कार्यक्रम के तहत छात्राओं को दिनांक 05/12/24 को “रक्षा सखी” टीम के द्वारा बताया गया कि, अपने परिजन को बताना स्टाफ को भी हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाए गाड़ी के बीमा लाइसेंस बनवाए ,मोबाइल चलाने से होने वाले अपराधों के बारे में बताया, नशा करने के दुष्परिणाम , गुड टच, बेड टच ,आत्मसुरक्षा,100 डायल और पढ़ाई के लिए जागरूक किया गया जिसमे लगभग 250 छात्राएं शामिल हुए।💐🙏
