30 दीदीयों का चयन कर पिथौरा पेन्टिंग प्रशिक्षण आजीविका कलादीर्घा में आयोजित
झाबुआ 05 दिसम्बर, 2024। विगत दिनों कैबीनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया एवं कलेक्टर नेहा मीना द्वारा पिथौरा पेन्टिंग प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें 30 दीदीयों का चयन कर पिथौरा पेन्टिंग प्रशिक्षण श्री अर्पित तोमर द्वारा 7 दिसम्बर 2024 तक आजीविका भवन में दिया जा रहा।
जिले में मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में समूहों से चयनित 30 दीदियों को पिथौरा चित्र कला प्रशिक्षण को सुचारू रूप से चला कर समूह की दीदियों को कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन में आजीविका से जोड़ा जा रहा हैं जिस से समूह की दीदियां प्रशिक्षण प्राप्त कर पिथोरा चित्र कला से जुड़ कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सके और अपनी आजीविका को बड़ा कर आगे की ओर बड़े।


Rinku runwal -9425970791
इसी तरह हमारे साथ जुड़े रहने के लिए बने रहिए।