झाबुआ

🏏इंदौर में दिनांक 21/12/2024 से 26/12/2024 तक होने वाले राज्य स्तरीय अभिभाषक लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 20/20 की दिनांक 7/12/2024 को इंदौर में आयोजित मीटिंग में lats डाले गए। कुल 31 टीमें भाग ले रही है।🏏 🏏एडवोकेट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष स्वप्निल सक्सेना एडवोकेट झाबुआ ने बताया कि इंदौर आयोजन समिति द्वारा एडवोकेट्स खिलाड़ियों के रुकने आदि की व्यवस्था, मयंक ब्लू वॉटर पार्क और राजशाही गार्डन इंदौर में की गई है और खेलने के लिए भी बहुत अच्छे ग्राउंड बुक किए गए है, टूर्नामेंट सफेद लेदर क्रिकेट बोल से होगा,🏏 🏏खिलाड़ियों की ड्रेस रंगीन होगी, मीटिंग में अनुशासन समिति गठित की गई जिसमें एसोसिएशन के प्रदेश सचिव दीपक नाईक देवास, उपाध्यक्ष मनोज तंवर खंडवा और संजय शुक्ला रीवा है। इसके अतिरिक्त प्रोटेस्ट कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमें एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष स्वप्निल सक्सेना झाबुआ, के साथ अरविंद वर्मा भोपाल,🏏 हिमांशु शुक्ला रीवा,मुकेश अवधिया सिवनी, प्रमोद पाठक धार,सुहाग सिंह सोलंकी भोपाल होंगे। इंदौर आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र गुर्जर और सचिव हीरेश पांडे है।🏏

🙏Rinku runwal 🙏-9425970791

Shabdabaan.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button