झाबुआ

शासकीय परिसरों में लंबे समय से रखी घुमटियां क्यों नही हटी ?
पशु चिकित्सालय और उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान में हो रहे अवैध कब्जे
झाबुआ। जिला प्रशासन के निदेश पर स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा कुछ दिनों पूर्व शहर के विभिन्न स्थानों पर किये गए अतिक्रमण को सख्ती के साथ हटाया था, उसके बाद उसने पीछे मुंड कर भी नही देखा, जिसके कारण कई स्थानों पर अतिक्रमणकर्ताओं ने पुनः अपने कब्जे जमा लिए है और कई स्थानों पर अतिक्रमणकर्ताओं ने घुमटियां भी पुनः स्थापित कर दी है तो कुछ स्थानों पर पंलग, टेबल आदि लगाकर अपनी जगह रोकने का काम अभी भी किया जा रहा है, यही नही अतिक्रमणकर्ता शासकीय कार्यालय परिसर और स्कूल के खेल मैदानों में भी अपनी घुमटिया रख वहा भी कब्जा जमाने लग गये है। जबकी शासकीय परिसरों में इस तरह से कब्जे करने के साथ आवागमन पर भी प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन लंर्बे अर्से से शासकीय कार्यालय परिसर और खेल मैदान में पडी घुमटियों को हटाने के दिशा में संबंधित विभागों द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाना कई सवालिया निशान खडे कर रहा है।
इन जगह लगे थे प्रतिबंध
पूर्व में शासन के बाद जिला प्रशासन ने सभी विभागों को एक आदेश जारी कर अपनी भूमि अपने कब्जे में कर बाउंडीवाल बनाने के निर्देश दिये थे। जिसके बाद जिला अस्पताल परिसर से उत्कृष्ट खेल मैदान व जिला अस्पताल से गड्डा स्कूल, पांवर हाउस रोड स्थित विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय से बस स्टेंड के पीछे निकलने वाले मार्ग, बहुउदृदेशीय खेल परिसर से कलेक्टर कार्यालय जाने वाले मार्ग, दिलीप क्बब आदि स्थानों पर उची दिवारे खडी कर बाउंडीवाल से उनके विभाग की भूमि को सुरक्षित इस उद्देश्य से किया गया था कि उनकी भूमि पर कोई अतिक्रमण नही कर सके। विद्युत वितरीण कंपनी से बस स्टेंड जोडने वाले मार्ग को लेकर न्यायालय में एक प्रकरण चला जिसमें आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए न्यायालय के आदेश पर गोल जाली लगाकर एक व्यक्ति निकल सके एसी सुविधा दी गई, इसी प्रकार की सुविधा मरीजों के परिजनों को लेकर गढ्डा स्कूल से जिला अस्पताल के मार्ग पर भी की है, लेकिन अब इस दिशा में कई शासकीय विभाग कोई ध्यान नही दे रहे है जिसके कारण उनकी भूमि पर अतिक्रमण होता जा रहा है।
पशु चिकित्सालय और उत्कृष्ट मैदान पर कब्जा
शहर में अतिक्रमण हटाओं मुहिम के तहत विभिन्न स्थानों से हटाई गई कई घुमटिया शासकीय परिसरों में पडी है। शहर की सिद्वेश्वर कालोनी स्थित पशु चिकित्सा कार्यालय परिसर और निकट पीडब्ल्यूडी आवास के निकट आधा दर्जन के करीब घुमटिया पडी है, इसी प्रकार उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान में भी तीन चार घुमटिया लंबे अर्से से पडी है, जिसके कारण खेल प्रेमियों को भी परेशानियां हो रही है, लेकिन विभागीय जिम्मेदार इन अवैध कब्जा घुमटियों को हटाने का साहस तक नही कर पा रहे है, जिसके कारण कई सवाल भी खडे हो रहे है। लोग यहां तक कहते भी सुने गए की घुमटिया रखने के बदले दुकानदार विभाग में भेट चढाते है। अब सवाल यह की इन दुकानदारों से भेट कौन ले रहा है और वह कहां जमा कराई जा रही है। अब यह तो जांच का विषय है ?
अवैध कब्जे को बनाया धंधा
शहर में ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने अतिक्रमण को अपना धंधा बना लिया है। ऐसे लोगों पहले शहर में जहां भी मौका मिला अतिक्रमण कर कब्जा किया और उस जमीन को या तो किराये से चलाते है या फिर ऊंचे दाम में बेच देते है। इसके बाद फिर दूसरी जगह पर अतिक्रमण कर किरायेदारी या बेचने का काम करते है। शहर में इसी तरह के लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं। बताते है ऐसे लोग नगरपालिका में भेट पूजा भी करते है, जिसके चलते वे मौका मिलते ही अवैध कब्जा जमाने मे ंजुट जाते है। अब देखना यह है कि इन अवैध कब्जाधारियों पर विभाग के जिम्मेदार कार्यवाही करने का साहस जुटा पाते है या विभाग की भूमि पर और अवैध कब्जाधारियों को पनपने का मौका देते है।
झाबुआ-1 व 2 – पशु चिकित्सालय और उत्कृष्ट खेल मैदान में घुमटिया

Reporter

💐🙏Rinku runwal 🙏💐

Shabdabaan.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button