झाबुआ

💐💐फेडरेशन के तत्वावधान में परिचय सम्मेलन हुआ
💐🙏राजेश जैन दद्दू💐🙏
इंदौर
💐🙏समाज की बेटी समाज में: रविवार संपन्न दस्तूर गार्डन में जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन में युवक ,युवती ने जीवन साथी के लिए अपनी पसंद को बहुत प्रभावशाली तरीके से पेश किया , फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि सम्पूर्ण कार्यकम बहुत ही बंधा हुआ था ,शुरू में जो झिझक प्रत्याशी में दिख रही थी ,इसे मोटिवेटर स्पीकर अनुराग जैन व डॉक्टर प्रीति जैन जबलपुर ने बहुत प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करते हुए 160 से अधिक युवक युवती ने मंच पर जीवन साथी चयन हेतु अपनी प्राथमिकता बताई ।💐
💐जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम शुभारंभ श्री आर के जैन रनेका द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया ,मंडप उद्घाटन श्री मुल्कराज बादशा जबलपुर द्वारा किया गया , और,द्वीप प्रज्वलन समजा सेवी श्री मुकेश बाकलीवाल द्वारा किया गया ।परिचय सम्मेलन का सबसे बड़ा आकर्षक परिचय पुस्तिका होती हे परिचय पुष्प 2024 का लोकार्पण देवास के समाज सेवी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री निलेश छाबड़ा द्वारा मुख्य संपादक श्री कीर्ति पंड्या व सह संपादक मनीष जैन के सहयोग से किया गया । शिरोमणि संरक्षक श्रीमती पुष्पा प्रदीप जी कसलिवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जैन विनायका की उपस्थिति में संपन्न कार्यरक्रम में शिक्षा विद स्वप्निल कोठारी , युवा समाज गौरव श्री दीपक जैन टीनू ,राकेश जैन एम आई सी मेम्बर , श्री राजीव जैन जी पार्षद ,संदीप जैन मोयरा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे ।
श्रीमती पुष्पा कस्लीवाल ने अपने उद्धोषण में अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राकेश विनायका जी के नेतृत्व में शुरू हुए इस परिचय सम्मेलन द्वारा भी राष्ट्रीय स्तर नवीन उचाई को प्राप्त करने पर सम्पूर्ण टिम को बधाई दी ।💐💐
राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जैन विनायका व मुख्य सूत्रधार यश कमल अजमेरा ने बताया की सम्पूर्ण देश से प्राप्त प्रविष्टि की गुणवत्ता ही इस परिचय सम्मेलन को आज उच्चतम स्तर पर स्थापित कर पाई हैं । राष्ट्रीय महासचिव विपुल बांझल जी ,कोषाध्यक्ष अतुल बिलाला जी , सूत्र धार श्री जे के जैन कोटा ,ममता जैन रायपुर , मुख्य संयोजक प्रशांत जैन जबलपुर , श्री राजीव जैन गिरधर वाल भोपाल ,श्री प्रदीप गंगवाल व संजय पापड़ीवाल राजेश जैन दद्दू इंदौर की सतत सक्रियता व महाकौशल रीजन अध्यक्ष प्रदीप जैन , कोटा रीजन अध्यक्ष श्री अनुराग सेठी ,इंदौर रीजन अध्यक्ष श्री वितुल अजमेरा ,उज्जैन रीजन अध्यक्ष विमल जी जैन , अहमदाबाद से रतन पाटनी , मेवाड़ रीजन अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, विशेष सहयोगी श्री जंबू जैन धवल ,आशीष जैन सुतवाले ,ऋषभ जैन इंदौर व सभी रीजन के पदाधिकारी ,सभी ग्रुप अध्यक्ष की सक्रियता से ही सफलता का यह मुकाम हांसिल किया है ।💐🙏
कार्यकम को गोरव प्रदान किया निवर्तमान अध्यक्ष कमलेश जी कासली वाल , पूर्व अध्यक्ष श्री हेमचंदझांझरी ,कार्याध्यक्ष सुरेश चाँद वाड़ ,देवेन्द्र कंसल,सुशील पंड्या टीके वेद बाहुबली पांड्या सहित सभी पिंकेश बिलाला,गिरीश रारा,रितेश जैन ,अतुल गोइल ,द्वारा किया गया ।कार्यकम का प्रभावी संचालन श्री विनय जैन जबलपुर द्वारा किया गया ।आभार राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री अतुल बिलाला द्वारा माना गया ।💐💐

Reporter

🙏💐Rinku runwal 💐🙏-9425970791

इसी तरह हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारी लिंक पर क्लिक करें 🙏

(शब्दबाण)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button