जिला जनसंपर्क कार्यालय झाबुआ (म. प्र.)
समाचार
*कलेक्टर ने अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदान किये*🙏🙏


❤️❤️💐💐🌺🌺
झाबुआ 29 मार्च, 2025। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा श्री यशपाल घाटिया पिता स्व.श्री भेरूलाल घाटिया, सहा. शिक्षक, प्रा.वि.बाकिया को उमावि. झकनावदा एवं श्री मनीष कुमार डामोर पिता स्व.श्री जोसफ डामोर, सहा.शिक्षक, मा.वि. तोरनिया को सी.एम.राईज, बा.उमावि. थांदला में प्रयोगशाला शिक्षक/प्राथमिक शिक्षक विज्ञान के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए।
कलेक्टर नेहा मीना द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी साथ ही मेहनत एवं लगन से विभागीय कार्यों को सम्पादित करने हेतु प्रोत्साहित किया। म.प्र.शासन जनजातीय कार्य विभाग, मंत्रालय भोपाल से जारी मध्यप्रदेश जनजातीय एवं अनुसूचित जाति शिक्षण सेवा, संवर्ग ( सेवा एवं भर्ती) नियम 2018 की अनुसूची- तीन में अंकित अर्हताओं के तहत इस संवर्ग में अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई।
इस दौरान सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा एवं श्री यशपाल घाटिया और श्री मनीष कुमार डामोर उपस्थित रहे।
🌺🌺🌺🌺🌺
Reporter 🙏🌼
🌼🙏 Rinku runwal 💐🙏-9425970791
Shabdabaan.in