



🙏हनुमान टेकरी झाबुआ पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हनुमान टेकरी मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की साथ ही एस पी कप विजेता टीम थाना झाबुआ का विजय समारोह एवं हम होंगे जागरूकता अभियान का समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।🙏💐
उल्लेखनीय है कि लिंग आधारित हिंसा के उन्मूलन के लिए राज्य शासन द्वारा 16 दिवसीय ‘हम होंगे कामयाब’ अभियान का आयोजन 25 नवम्बर, 2024 से 10 दिसम्बर, 2024 तक किया गया।🙏
अभियान का उद्देश्य समाज में महिलाओं और बालिकाओं के प्रति हिंसा को समाप्त करना और जेंडर आधारित भेदभाव के खिलाफ व्यापक जागरूकता फैलाना है।🙏💐
अभियान के तहत जिले में विभिन्न विभागों ने समन्वित रूप से विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिससे जेंडर संवेदनशीलता को बढ़ावा दिया गया।
अभियान का समापन पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल की उपस्थिति में झाबुआ पुलिस द्वारा हनुमान टेकरी झाबुआ पर किया गया।🙏
उक्त कार्यक्रम का आयोजन एसपी कप विजेता थाना प्रभारी झाबुआ आर सी भास्करे व उनकी टीम द्वारा किया गया। साथ ही हम होंगे कामयाब जागरूकता अभियान का समापन समारोह कार्यक्रम रखा गया।🙏
उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल, उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश शर्मा, उप पुलिस श्री गिरीश कुमार जेजुरकर, एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव, एसडीओपी थांदला श्री रविन्द्र राठी, एसडीओपी पेटलावद श्री सौरभ तोमर, रक्षित निरीक्षक झाबुआ, समस्त थाना प्रभारी, समस्त ऑफिस स्टाफ, रक्षा सखी टीम व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।🙏💐
🙏एसी तरह हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारी लिंक पर क्लिक करें 🙏
Reporter -🙏 Rinku runwal 🙏_9425970791
Shabdabaan.in