झाबुआ


🙏✋युवा देश का भविष्य- कांग्रेस पार्टी मे युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है- मितेन्द्रसिंह यादव💐🙏
झाबुआ युवा देश का भविष्य है, कांग्रेस पार्टी मे ंयुवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है कांग्रेस पार्टी को जनाधार युवा कांग्रेस ही ला सकती है। उक्त बात युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शनसिंह यादव ने झाबुआ में युवा कांग्रेस के सम्मेलन में व्यक्त किये, उक्त सम्मेलन में झाबुआ जिले के युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं कांग्रेस संगठन एनएसयुआई के पदाधिकारी सम्मिलित थें।💐💐
उक्त जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस के प्रवक्ता लोकेन्द्र बिलवाल ने देते हुए बताया कि युवा कांग्रेस को मजबुत करने के उद्वेश्य से प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष समस्त जिलों का दौर कर रहे है तथा युवाओं को कांग्रेस पार्टी के प्रति सक्रिय कर रहे है। 💐🙏इसी कडी में सोमवार 9 दिसम्बर को यह प्रदेश अध्यक्ष का दौरा कार्यक्रम था इस अवसर पर प्रदेश सचिव सादाब खान भी उपस्थित थें कार्यक्रम में शुभांरभ में युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेन्द्रसिंह एवं जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस राजेश डामोर ने टटया मामा, चन्द्रशेख आजाद, महात्मा गांधी बिरसा मुडंा की चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरूवात की। उसके पश्चात युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का एवं अन्य अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया । कार्यक्रम में स्वागत भाषण राजेश डामोर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा दिया गया साथ ही जिले में युवा कांग्रेस की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की । प्रदेश अध्यक्ष यादव ने युवाओं से आव्हान किया कि वे अपने युवा होने की शक्ति पार्टी को मजबुत करने पर लगावे साथ ही प्रत्येक चुनाव में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण रहती है कांग्रेस पार्टी को मजबुत करना हम सभी को मिल कर करना है। साथ ही यादव ने भाजपा सरकार की वादा खिलाफी को लेकर भोपाल में महा आन्दोलन किया जाना है इस में युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेना है।🙏💐🙏
इस अवसर पर मंचासीन विधायक वीरसिंह भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि म.प्र. एवं केन्द्र की भाजपा सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया युवाओं की उपेक्षा की है। पूर्व विधायक वालसिंह मेडा, ने अपने सम्बोधन में कहा कि युवा कांग्रेस सदस्यता अभियान चलाकर युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस पार्टी का सदस्य बनावे तथा पार्टी को मजुबुत करें इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा नुकसान युवाओं को उठाना पड रहा है🙏💐🙏 बेरोजगारी बढी है, व्यापम काडं आदि में युवाओं को ही नुकसान हुआ है ,साथ ही पार्टी को किस प्रकार मजबुत करना है पर विचार व्यक्त कियेे जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल जंसवत भाभर ने भी युवाओं को सम्बोधित किया तथा महा कि नसिंग घोटाला, पटवारी घोटला में प्रदेशभर के युवाओं का भविष्य अधंकारमय हुआ है,अधिक अधिक महिला सदस्यों को भी जोडने की बात कही है।💐💐
इसके पूर्व युवा कांग्रेस के जिला पदाधिकारी उपाध्यक्ष दिनेश मेडा,पंकज डोडियार, प्रकाश परमार कोषाध्यक्ष ऋर्षि डोडियार, एवं अन्य पदाधिकारी श्रीमति ललीता मुकेश मुणिया, नटवर डोडियार, दरियाव सिंगाड गोपाल मिस्त्री, कालू भूरिया, ब्लाक अध्यक्ष आयुष ओहारी शहर अध्यक्ष दीपक डोडियार,ब्लाक अध्यक्ष आयुस ओहारी, रेलसिंह अमलियार,हरिश पंचाल आदि ने पुष्प माला से स्वागत किया गया । इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष काना गुण्डिया, मानसिंह मेडा,एनएसयुआई अध्यक्ष नरवेश अमलियार, वसीम भाई ,जिला पंचायत सदस्य एवं युवा सचिव विक्रम मेडा, जितेन्द्र शाह मनीष भूरिया , नंदकिशोर पटेल राजा कुरैशी, गुफरान कुरैशी किलू भूरिया सहित अनेक पदाधिकारी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थें।💐🙏
कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस प्रवक्ता लोकेन्द्र बिलवाल ने किया तथा आभार पूर्व युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष हेमेन्द्र बबलू कटारा ने माना।💐💐

🙏💐🙏युवा कांग्रेस ने सोनिया गांधी के जन्मदिन पर कंबल वितरण किये
युवा कांग्रेस पदाधिकारी कार्यक्रम के पश्चात मितेन्द्रसिंह यादव का काफिला राजेश डामोर के नेतृत्व जिला चिकित्सालय पहुंचा जहां पर युवा कांग्रेस के पदाधिकारीयों ने जिला चिकित्यालय पहुंचकर वार्डो में भत्र्ती मरीजों की कुश्लक्षेम पुछी एवं सोनिया गांधी के जन्मदिन के अवसर पर उन्हे कबंल का वितरण भी किया गया ।💐💐

🙏रिंकू रूनवाल🙏 _9425970791

runwalrinku40@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button