झाबुआ
प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ दादा कि जन्म जयंती धुमधाम से मनाई

झाबुआ..नगर में दादा आदिनाथ जी की जन्म जयंती को अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन युवक महासंघ इकाई जिला झाबुआ ने गरिमामय रूप में स्थानीय जैन श्री संघ के साथ मनाई
दादा आदिनाथ जी की प्रतिमा चांदी के रथ में विराजमान कर संपूर्ण नगर में वरघोडा निकाला एवं चैत्त्य वंदन , आरती की गई
संपूर्ण श्वेताम्बर मंदिर मार्गी जैन संघ का स्वामी वात्सल्य भी आयोजित किया गया
पश्चात जैन युवक महासंघ ने सतगुरु गौशाला जाकर गायोँ को हरी घास से आहार करायाइस अवसर पर मनोज जैन मनोकामना मुकेश जैन नाकोड़ा
बबलू सकलेचा अशोक सकलेचा
हेमेंद्र बाबेल, सुभाष कोठारी देवेंद्र सेठिया पंकज मोगरा भारत बाबेल, नरेंद्र पगारिया, विजय कटारिया, जितेंद्र बाबेल, राकेश मेहता, अमित सकलेचा प्रमोद भंडारी नाना राठौर आदि वरिष्ठजन उपस्थित रहे