एबीवीपी जिला संयोजक सहित 100 से अधिक सदस्यों ने एनएसयुआई की सदस्यता ग्रहण की।
💐🙏विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया ने दिलाई सदस्यता🙏💐
झाबुआ- आज 100 से अधिक एबीव्हीपी सदस्यों ने आज अपना संगठन छोड कर कांग्रेस समर्थित एनएसयुआई की सदस्यता ग्रहण की। जिसके अन्तर्गत जिला संयोजक एवं भाग संयोजक भी सम्मिलित है।🙏
उक्त जानकारी देते हुए एनएसयुआई के जिलाध्यक्ष नरवेश अमलियार ने बताया कि एबीव्हीपी के जिला संयोजक एवं भाग संयोजक अपने 100 से अधिक कार्यकर्ताओं की संख्या में एनएसयुआई के सदस्यता झाबुआ विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया के समक्ष ग्रहण की । अमलियार एवं निलेश गणावा ने बताया कि भाजपा सरकार की छात्रों एवं युवाओं की विरोधी नीतियों से परेशान होकर तथा भाजपा समर्थित छात्र संगठन एबीव्हीपी से जुडे कर्मचारीयों पदाधिकारीयों तथा भाजपा के नेताओं से परेशान हो गये थे। इस हेतु जिला संयोजक निलेश गणावा ,विनोद गणावा भाग संयोजक नेतृत्व में 100 से अधिक छात्रों ने संगठन छोड कर कांग्रेस समर्थित एनएसयुआई के गमझे गले में डालकर सदस्यता दिलाई । इस अवसर पर विधायक वीरसिंह भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका, पूर्व विधायक वालसिंह मेडा सहित जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्वेता मोहनिया सहित अनेक ब्लाक अध्यक्ष उपस्थित थे।




Reporter
💐🙏Rinku runwal 💐🙏 -9425970791
Shabdabaan.in