🙏सादर प्रकाशनार्थ💐
दिगंबर जैन समाज का विश्व प्रसिद्ध टोंग्या जी 💐🙏वाला :अंतरराष्ट्रीय जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन त्रिदिवसीय भोपाल में
समाज की बेटी समाज में
💐🙏इस वर्ष जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 21,22,23 दिसंबर भोपाल में हो रहा है सम्मेलन में रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 10 दिसम्बर 2024 है। परिचय सम्मेलन के सुत्रधार मनोहर लाल जी टोंग्या इंजीनियर विनोद जी जैन , रविन्द्र जी जैन राजेश जैन दद्दू इंदौर
ने बताया की विश्व का सबसे बड़ा एवं प्रसिद्ध परिचय सम्मेलन मनोहर लाल जी टोंग्या, इंजीनियर विनोद जैन के मार्गदर्शन मैं अखिल भारतीय दिगम्बर जैन समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन लगातार आयोजित किया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस सम्मेलन का उद्देश्य🙏💐
उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके बच्चे विदेश में और बड़े-बड़े शहरों में नौकरी / व्यापार करने चले जाते है ,जहाँ ना तो समाज जन और ना बच्चे एक दूसरे से परिचित हो पा रहे हैं एवं विवाह हेतु उचित जीवन साथी का चुनाव कठिन कार्य हो गया , आज की सबसे ज्वलंत समस्या के समाधान हेतु अखिल भारतीय दिगंबर जैन परिचय सम्मेलन के माध्यम से विवाह योग्य बच्चों के परिचय हेतु विशाल जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया है । जो हजारों🙏💐 अभिभावकों एवं प्रत्याशियों की उपस्थिति में आयोजित होगा
जानकारी देते हुए राजेश जैन दद्दू ने बताया कि सबसे अधिक इन्ट्री वाल परिचय सम्मेलन में प्रत्याशियों स्वयं मंच से नवीन शैली में परिचय देंगे , समारोह स्थल पर जन्म पत्रिका मिलान हेतु कंप्यूटर एवं ज्योतिष विद्या दोनों विधाओं से मिलान् की सुविधा सुनिश्चित की गई है,।🙏💐
प्रत्याशियों से व्यक्तिगत मुलाकात हेतु अलग-अलग कक्ष बनाए जा रहे हैं मंच से प्रस्तुत परिचय को लाइव चैनल के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा , सम्मेलन में देश-विदेश से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन फॉर्म भर�🙏💐💐

💐🙏Rinku runwal 💐🙏-9425970791
runwalrinku40@gmail.com