दाऊदी बोहरा समाज के लोगों पर पारा रजला रोड पर हमला।

दाऊदी बोहरा समाज के रजला निवासी व्यापारी को जो रोज रमजान पर्व के उपलक्ष में प्रतिदिन राणापुर आना होता है क्योंकि यहां पर बोहरा समाज की एक मस्जिद है यहां पर समस्त राणापुर और आसपास के छोटे बड़े गांव से बोहरा समाज के व्यक्ति यहां उपस्थित होकर एक साथ नमाज अदा करते हैं और इबादत के बाद रोजेदार लोग रोजा खोलते हैं और भोजन साथ में मिलकर करते हैं इसी प्रकार से कल राणापुर में रजला से आए बोहरा समाज के व्यापारी हकीम, मुस्तफा ,जौहर,ओर साथ मे दो बच्चीया जब रजला से अपना व्यवसाय बंद कर राणापुर की बोहरा मस्जिद में आए और उन्होंने नमाज अदा कर भोजन कर रोजा खोल जाने में उनके साथ राजला पारा से कुछ ही दूरी पर एक बाइक पर तीन व्यक्ति सवार होकर आए जिसमें से एक व्यक्ति ने चलती गाड़ी में उनकी गाड़ी पर लठ से हमला कीया और आगे का कांच चकनाचूर कर दिया बोहरा समाज के लोगों ने गाड़ी रोक और सामने वाले से पूछा कि आपने लठ्ठ क्यों मारा तब उनके बीच में कुछ कहा सुनी हो। उसके पश्चात बोरा समाज के लोगों द्वारा राणापुर थाने पर एफआईआर की गई और साथ ही पुलिस द्वारा उनको पकड़ कर खाने पर लाया गया क्या है पूरा मामला जाने इस वीडियो में