
किसानों की प्रमुख मांगे
- Msp की गारंटी
- एमएस स्वामीनाथन के अनुसार फसलों का मूल्य तय किया जाए ।
- आंदोलन के समय दर्ज मुकदमे को वापस लिया जाए ।
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से निजी कंपनियों को बाहर किया जाए ।
- रोजगार गारंटी के तहत 100 दिन के पहले 200 दिन किया जाए ।
- कृषि मजदूरों को 700 प्रति दिन मजदूरी किया जाए ।
- आदिवासी समाज की भूमि को 5 वें अनुसूची के तहत संरक्षण किया जाए ।
इन मुद्दों पर 13 फरवरी 2024 से पंजाब हरियाणा के शंभू तथा खनौरी बार्डर पर आंदोलन चल रहा है । यह आंदोलन किसान मजदूर मोर्चा तथा संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनैतिक) के संयोजन में चल रहा है ।
इसी के तहत 3 अक्टूबर 2024 को 12.30 से 2.30 तक राष्ट्रव्यापी रेल रोको आंदोलन है । राष्ट्रीय किसान संगठन जो झाबुआ के मेघनगर में शांतिपूर्वक रेल रोकने जा रही है ।