झाबुआ

कलेक्टर के मार्गदर्शन में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ किशोर सशक्तिकरण एवं बाल विवाह रोकथाम कार्यक्रम के अंतर्गत 2 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया*

झाबुआ 23 नवंबर 2024। कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग, झाबुआ द्वारा झाबुआ व मेघनगर विकासखण्ड के चयनित 20 विद्यालय में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ किशोर सशक्तिकरण एवं बाल विवाह रोकथाम कार्यक्रम व बालिकाओ व महिलाओ पर होने वाले अपराधो को कम करने हेतु विद्यालय के शिक्षको का 2 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।
              जिसमे डॉ. शारिका डोडवे द्वारा महिला शाररिक सरचना, माहवारी प्रबंधन, प्रजनन स्वास्थ्य, किशोरियों का शाररिक परिवर्तन डॉ. सुधाशु त्रिवेदी द्वारा मानसिक स्वास्थ्य तनाव प्रबंधन, हेल्प लाइन नंबर, वन स्टॉप सेंटर की प्रशासिका श्रीमती लीला परमार द्वारा वन स्टॉप सेंटर के 5 सत्रु जिनमें परामर्श, आश्रय, स्वास्थ्य, क़ानूनी सुविधा एवं पुलिस सहयता वित्तीय साक्षरता हेतु लीड बैंक मेनेजर श्री मोहम्मद अल्ताफ  व श्री घनश्याम मीना जिला विस्तार अधिकारी झाबुआ, RTC सेंटर के निर्देशक श्री पाटिल द्वारा कौशल विकास के संदर्भ में समझाया।  बाल संरक्षण पर लेंगिग अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 किशोर न्याय अधिनियम 2000 आदि विषय पर श्री सुरेश वास्कले द्वारा प्रशिक्षित किया गया | महिला हिंसा पर ADPO थांदला श्री रवि राय एवं अभिभाषक श्री नरेन्द्र द्वारा विस्तृत चर्चा कर विषय पर प्रकाश डाला । जेंडर सायबर क्राइम व आगामी कार्ययोजना को सहायक संचालक श्रीमती वर्षा चौहान व श्री जिमी निर्मल ने साझा किया |
              कार्यक्रम को जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राधु सिंह बघेल, श्री अजय चौहान सहायक आयुक्त श्रीमती निशा मेहरा के सहयोग व निर्देशन में यह 2 दिवसीय प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया। प्रशिक्षण उपरांत शिक्षको द्वारा 20 हाई स्कूल के छात्रों को प्रशिक्षित करेंगे एवं छात्रों द्वारा अपने फलिए एवं गॉव में निम्न मुद्दों पर जागरूकता करेंगे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button