*कांग्रेस पार्टी ने जैन तीर्थ की रक्षा का मुद्दा राज्य सभा में रखा
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
संसद में 22वें जैन तीर्थंकर नेमिनाथ भगवान की मोक्षस्थली गिरनार जी की पांचवी टोंक पर जैन समाज के सुरक्षित दर्शन पूजन के लिए इलाहाबाद के कांग्रेस पार्टी के सांसद श्री उज्ज्वल रमन सिंह जी द्वारा उठाए गए मुद्दे के लिए इंदौर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन महवीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, सुशील पांड्या, हंसमुख गांधी टीके वेद विश्व जैन संगठन के मंयक जैन राजेश जैन दद्दू प्रदीप बडजात्या एवं पुष्पा कासलीवाल परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन सारिका जैन आदि समाज जन ने आभार व्यक्त किया।
आपके पिता सांसद श्री रेवती रमण सिंह जी द्वारा राज्य सभा में शिखर जी की पवित्रता के संरक्षण के लिए जैन समाज की मांग को रखा गया था।
दोनों पिता पुत्र का आभार
सहारनपुर कांग्रेस सांसद द्वारा भी गिरनार जी विषय को उठाया गया था।
Reporter
🙏💐Rinku runwal 💐🙏-9425970791
Shabdabaan.in