*आइसेक्ट की कोशल विकास यात्रा पहुची झाबुआ*

को आइसेक्ट समूह द्वारा निकाली गई कोशल विकास यात्रा विभिन्न जिलो से होती हुई आज सुबह झाबुआ पहुची झाबुआ में स्थानीय राजवाड़ा चौक पर कोशल विकास यात्रा के साथ आए रीजनल मैनेजर श्री नितेश सिसोदिया और श्री विशाल कनाडे जी का आइसेक्ट जिला प्रबंधक श्री अंकुर पाठक व संस्था मैनेजर श्री नितिन जौहरी ने पुष्प हार पहना कर स्वागत किया उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि आगे चलकर यात्रा शासकीय कन्या महाविद्यालय पहुची जहां पर प्राचार्य श्री दिनेश कटारा व प्रोफ़ेसर प्रकाश अलंशे , प्रोफ़ेसर वी एस वघेल समस्त कॉलेज स्टाफ द्वारा यात्रा में आए दोनों अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत किया व विद्यार्थियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया इसके उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुय आइसेक्ट के जिला प्रवन्धक श्री अंकुर पाठक जी ने कोशल विकास यात्रा के उद्देश्य के बारे में बताया मुख्य अतिथि श्री नितेश सिसोदिया द्वारा विद्यार्थियों को स्किल डवलपमेंट संबंधित जानकारिया दी और बताया की हर एक विद्यार्थी को किसी हुनर में पारंगत होना चाइए जिससे आवश्यकता पड़ने पर व्यक्ति अपनी आजीविका चला सके कार्यक्रम के अंत में कन्या महाविद्यालय के प्रोफेसर प्रकाश अलंसे द्वारा कहा गया आईएक्ट जो इस प्रकार की यात्रा जो निकालती है। वह काफी सराहनीय है। आइसेक्ट विद्यार्थियों को कौशल विकास यात्रा के माध्यम से जागरूकता प्रधान करती ही इस हेतु अलांसे सर द्वारा कोशल विकास यात्रा में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का सफल संचालन अंकुर पाठक द्वारा किया गया ।
इस अवसर परकन्या महाविद्यालय के प्राचार्य श्री दिनेश कटारा ,प्रोफेसर श्री प्रकाश अल्नसे, प्रो.श्री वी एस बघेल, प्रो रिद्धि मेडम , प्रो चौहान मेडम, आईसेक्ट झाबुआ के अंकुर पाठक , नितिन जोहरी, रिंकू सिसोदिया, देवांश, अरुण नायक, अनिल राठौर , लोवेनेश पडियार, अभिजीत केलवा , व अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे।