श्रीराम मंदिर श्रीकृष्ण जन्म और भगोरियाँ की झाँकियों के साथ हुए गरबे….

एसडीएम औए जैन परिवार ने की महाआरती
मेघनगर l श्रीवनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर पर नवरात्रि का खूब रंग जम रहा है। शुरुआती 4 दिनों में दर्शकों की संख्या 15000 के पार निकल गई है। नवराति के निम्मित आयोजित गरबा महोत्सव में गुजराती गायक कलाकारों के साथ गरबा प्रस्तुति देने वाले कलाकारों के आकर्षण स्टेप के साथ स्थानीय युवक- युवतियों कदमताल करते नजर आ रहे हैं।
ग्राम फुटतालाब का गरबा महोत्सव आसपास के ग्रामीणों को अपनी कला को प्रस्तुत करने का मौका देता है। स्थानीय जनजाति समुदाय की युवतियो पारंपरिक परिधानों में सज धज कर ऐसा गरबा नृत्य करती है जैसे उन्होंने गरबा नृत्य में महारत हासिल की हो। शनिवार रात महाआरती का धर्म लाभ एसडीएम मुकेश सोनी ने अपनी धर्मपत्नी के साथ लिया। इस दौरान आयोजक सुरेशचंद्र जैन(पप्पू भय्या) ने अपने पूरे परिवार के साथ की आरती की।स्थानीय ग्राम कल्याणपुरा के माँ आशापूरा ग्रुप, कालीदेवी के पुष्पा ग्रुप, ने आकर्षक प्रस्तुति दी फुर्ताला में आयोजित गरबा महोत्सव में शामिल होने के लिए थांदला पेटलावद भूगोल कल्याणपुर सहित झाबुआ से बड़ी संख्या में रोज गरबा प्रेमी गरबा देखने और खेलने के लिए पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे गरबे के दिन आगे बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे गरबा मैदान गरबा खेलने ओर देखने वालों के कारण भरने लगा है।मंदिर के महंत मुकेश दास जी महाराज ने बताया कि लोगों की बढ़ती भीड को देखते हुए आयोजन समिति ने बैठने की अतिरिक्त व्यवस्थाए जुटा रही है। शनिवार को आस पास के गाँवो से बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित गरबा देखने के लिए पहुँचे l मेघनगर एसडीएम भी गरबे की अभूतपूर्व प्रस्तुतियों से खुद को दूर नहीं रख पाए एसडीएम ने गुजराती गीतों पर अपने परिवार के साथ गरबा किया।
आकर्षक प्रस्तुतियां दी
इस दौरान विशेष रूप से भारत की अलग-अलग धार्मिक क्षेत्र से जुड़ी झांकियां के साथ कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई । अयोध्या के श्री राम मंदिर की झाँकी के साथ श्री कृष्ण जन्म की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही l केसरिया ध्वज के साथ गरबा समूहों ने झंडा लहराते हुए गरबा नृत्य किया, जिस पर वातावरण धर्ममय होता हुआ दिखाई दिया l इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य राजेश रिंकू जैन, जैकी जैन ने व्यवस्थाएं संभाली। भीड़ के चलते पुलिस प्रशासन ने भी मुस्तेदि के साथ यातायात व्यवस्था ओर गरबा मैदान में सुरक्षा व्यव्यस्था संभाली।