राणापुर में विगत 50 वर्षों से चिकित्सीय सेवा के साथ अन्य विकास कार्यों में अपनी अहम भूमिका का निर्वाह करने वाले डॉ एम एल भाटी का 31 अक्टूबर 24 दीपावली के दिन करीब 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
आज इंदौर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें राणापुर,झाबुआ,अलीराजपुर ऐव इंदौर के बंधुओ तथा परिवार जनों ने भीगे नयनो से श्रद्धांजलि अर्पित की ऐव परिवार के राजू राहिल,नीरू,
ऋतु ,ऐव भाभीजी को इस वज्रपात पर ढाढस बंधाया।
श्रद्धांजलि सभा का संचालन सुरेश समीर ने किया।
राणापुर से जितेन्द्र मनीष कटारिया, गोरम पड़ियार,जयेश कटारिया,निर्मल अग्रवाल,मनमोहन
दुर्गेश्वर, ऐव राणापुर अस्पताल के जुवान सिंग आदि मौजूद थे।

