जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा एवं अन्य विभागीय कार्यों के लिए मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग का आयोजन
जल गंगा संर्वधन अभियान के प्रति सजगता एवं सक्रियता से कार्य करे एवं जल संवर्धन जैसे पुण्य कार्य में जनभागिता को बढ़ाये – कलेक्टर
झाबुआ 07 जून, 2024। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में शुरू जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेसिंग का आयोजन किया गया।
*जल गंगा संवर्धन अभियान*
मुख्य सचिव ने बताया की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार इस अभियान को जनसहभागिता के साथ जन अभियान बनाना है। उन्होंने निर्देशित किया कि नदियों के पुनर्जीवन, जल संरक्षण और बरसात के पहले नालों की साफ-सफाई जैसे कार्य जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों के सहयोग से सम्पन्न करावें। इसी के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनसहभागिता को बढ़ाया जाए।
*वृक्षारोपण*
वृक्षारोपण के सम्बन्ध मे वर्षा आते ही वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जाए। वन की भूमि पर अतिक्रमण ना हो, जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
*आपदा राहत*
आपदा राहत के सभी प्रबन्धो को किया जाये, वर्षा के पूर्व नदी नालों के सफाई की जाये, पुराने जर्जर भवनों की जाँच करे, रैन बसेरो की स्थिति देखी जाए।
*उर्वरक की उपलब्धता*
खरीफ सीजन के दौरान उर्वरको की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। डीएपी उर्वरक की कमी ना हो। प्रबन्धन का कार्य सुनिश्चित करे।
*योग दिवस की तैयारी*
आगामी 21 जून को योग दिवस के सम्बन्ध में तैयारी आयुष विभाग और शिक्षा विभाग के समन्वय से किया जाना सुनिश्चित करे।
*स्कूल चले अभियान*
स्कूल चले अभियान के तहत तीन दिवसीय कार्यक्रम किया जाना है जिसमें पहले दिन उत्सव, दूसरे दिन अभिभावको का उन्नयन एवं ‘तीसरे दिन “भविष्य से भेंट” के तहत प्रशासनिक अधिकारियों एवं इंसपिरेशनल व्यक्तियों को बुलाया जाय।
*आग्न सुरक्षा ऑडिट एवं इलेक्ट्रिक ऑडिट*
नगरीय क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा ऑडिट किया जाय एवं समस्त अस्पतालों में इलेक्ट्रिक ऑडिट किया जाये।
वीडियो कान्फ्रेंस के पश्चात कलेक्टर नेहा मीना द्वारा उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों से सम्पूर्ण कार्य को समयानुसार पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। इसी के साथ उन्होंने बताया कि जल गंगा संर्वधन अभियान के प्रति सजगता एवं सक्रियता से कार्य करे एवं जल संवर्धन के कार्यों के पुण्य कार्य में जनभागिता को बढ़ाये।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, वनमण्डलाधिकारी श्री हरे सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री एस. एस. मुजाल्दा एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।