तीन लोक के नाथ भगवान पार्श्वनाथ पर सिक्का एवं डाक टिकट जारी होगा
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
तीर्थंकर पार्श्वनाथ के जन्म, निर्वाण कल्याणक पर जारी होंगे स्मारक सिक्के और डाक टिकट धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि
शुद्ध चांदी के होंगे सिक्के, मूल्य 900 और 800 रुपए अंकित होंगे इंदौर
जैन धर्म के 23वें तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ के 2900वें जन्म कल्याणक व 2800वें निर्वाण कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर को भारत सरकार द्वारा क्रमशः 900 और 800 रुपए के स्मारक सिक्के जारी किए जाएंगे। साथ ही डाक टिकट भी जारी किए जाएंगे।
साहित्यकार डॉ. दिलीप धींग ने बताया कि 18 नवंबर को भारत के राजपत्र में जारी अधिसूचना के अनुसार 44 मिलीमीटर के वृत्ताकार ये सिक्के शुद्ध चांदी के
10 करोड़ की लागत के 3300 सिक्के होंगे
सिक्के के अग्रभाग में ‘सत्यमेव जयते’ उद्घोष युक्त राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ एवं सिक्के का मूल्य 900 और 800 रुपए अंकित होंगे। सिक्के के
पृष्ठभाग के मध्य में तीर्थकर पार्श्वनाथ की मूर्ति की छवि एवं परिधि में हिंदी और अंग्रेजी में ‘भगवान पार्श्वनाथ का 2900वां जन्म कल्याणक’ एवं ‘भगवान
पार्श्वनाथ का 2800वां निर्वाण कल्याणक’ अंकित होंगा। हिंदी व अंग्रेजी के नाम के बीच वर्ष ‘2024’ अंकित होगा।
उन्होंने ने बताया कि 2900 वर्ष पूर्व वाराणसी में जन्मे ऐतिहासिक तीर्थकर पार्श्वनाथ का 2800 साल पहले सौ वर्ष की आयु में सम्मेद शिखर पर्वत पर निर्वाण हुआ था। उनकी आयु सौ वर्ष होने से पूर्णांक को इंगित करने वाले उनके दोनों कल्याणक एक ही वर्ष में हैं। भारतीय चित्रकला, मूर्तिकला और मंदिर शिल्प के विकास में भगवान पार्श्वनाथ के चित्रों, मूर्तियों और मंदिरों का अतुलनीय योगदान है। इंदौर दिगम्बर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी सेवी डॉ जैनेन्द्र जैन ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया।
