झाबुआ

अवैध गुमटियों/अस्थाई अतिक्रमण को सख्ती से हटाकर शासन की करोड़ों की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया*

झाबुआ 26 नवम्बर, 2024। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन में तथा अनुविभागीय  आधिकारी राजस्व झाबुआ के मार्गदर्शन में 26 नवम्बर 2024 को तहसीलदार राणापुर श्री सुकदेव डावर एवं सीएमओ राणापुर श्री संजय पाटीदार के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए पुलिस बल की उपस्थिति में राणापुर के चामुंडा चौराहे पर अवैध रूप से शासकीय जमीन पर कब्जा करके रखी हुई 40 से 50 अवैध गुमटियों/अस्थाई अतिक्रमण को सख्ती से हटाकर शासन की करोड़ों की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
            उक्त चामुंडा चौराहे पर गुजरात जाने वाली बसें यात्रियों को लेने के लिए रुकती थी तथा अतिक्रमण के कारण से वहां पर लगातार यातायात भी बाधित हो रहा था तथा  दुर्घटनाओं का भी लगातार खतरा बना रहता था।  नगर परिषद के द्वारा कई मर्तबा उन्हें समझाईशे, चेतावनिया भी दी गई, परंतु अतिक्रमणकर्ताओं के द्वारा अपने अतिक्रमण नहीं हटाने पर आज प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। सख्त कार्रवाई की भनक लगते ही अतिक्रमणकर्ता खुद ही अपना अतिक्रमण हटाने लगे और देखते ही देखते करोड़ों की राजस्व भूमि अतिक्रमण से मुक्त हो गई। अतिक्रमण को हटाने के बाद वहां पर जेसीबी के माध्यम से रोड समतलीकरण भी किया गया, जिससे मुख्य मार्ग काफी चौड़ा और सुंदर भी दिखने लगा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button