अधिक से अधिक धर्म कार्य में अपने जीवन को समर्पित कर पुण्य संचय करे — साध्विश्री सम्मोही श्री जी ने आज श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में प्रवचन के दोरान कहाँ


स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय स्थित विश्वपूज्य गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेंद्रसूरिश्वरजी मसा की ४६ वी प्रतिमा प्रतिष्ठा दिवस पर विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए । साथ ही समाजरत्न सुभाष कोठारी ने अपना ६५ वा जन्म दिवस भी धार्मिक आयोजन के साथ प्रवचन कक्ष में मनाया । इस अवसर पर गोंडल समुदाय की साध्वीश्री उर्वशीश्री जी आदि साध्वीमण्डल की निश्रा भी प्राप्त हुई । आज सुबह भक्ताम्बर पाठ , और गुरुदेव की अष्टप्रकारी पूजन संगीत के साथ विधिकारक ओ एल जैन एव मण्डल द्वारा पढ़ाई गई । इसके पश्चात प्रभु की रथ यात्रा और गुरुदेव की तस्वीर के साथ शोभा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई श्री ऋषभदेव बावन जिनालय पहुँची ।रथ में प्रतिमा लेकर लाभार्थी परिवार के सुभाष कोठारी और श्रीमती उषाकिरण कोठारी बैठे थे ।और प्रभु प्रतिमा और गुरुदेव की तस्वीर के समक्ष जगह जगह अक्षत एव श्रीफल से गहुलि की गई । प्रवचन कक्ष में धर्म सभा साध्वीश्री उर्वशीश्रीजी के मंगलाचरण से प्रारंभ हुई । समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने सुभाष कोठारी के ६५ वे जन्मोत्सव पर दीप प्रज्ज्वलित किए । इस अवसर पर साध्वीश्री सम्मोहीश्रीजी ने कहाँ की मनुष्य जन्म अत्यंत ही दुर्लभ हे और जैन धर्म मिलना इससे भी ज्यादा दुर्लभ हे अतः मनुष्य जन्म को धर्म कार्य कर सार्थक करे और पुण्य अर्जन करे जैसा की समाजरत्न सुभाष भाई कोठारी परिवार ने किया हे । श्रीमती बरखा जैन ने नवकार मंत्र पाठ प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर अनेक वक्ताओ ने अपने विचार रखे ।श्री संघ अध्यक्ष मनोहर भंडारी ने गुरुदेव राजेंद्रसूरिजी प्रतिमा प्रतिष्ठा दिवस पर उनका स्मरण किया।इसके साथ ही आपने सुभाषकोठारी के द्वारा श्रीं संघ के समस्त कार्यक्रम में सहयोग करने हेतु बधाई दी । डा प्रदीप संघवी ने कहाँ की गुरुदेव राजेंद्रसूरीश्वरजी मसा की प्रतिमा प्रतिष्ठा पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयंतसेनसूरिश्वरजी मसा ने आज से ४६ वर्ष पूर्व रंगपंचमी दिवस पर की थी । श्री संघवी ने समाजरत्न सुभाष कोठारी द्वारा अपना जन्मदिवस श्री संघ के बीच आयोजित करने और धार्मिक आयोजन के साथ करने की अनुमोदना की ।जैन सोशल ग्रुप अध्यक्ष पंकज मोगरा ने उनके द्वारा जीवन में किए गए धार्मिक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी ।संतोष जैन नाकोड़ा ने सुभाष कोठारी द्वारा झाबुआ में चातुर्मास में दिये सहयोग की चर्चा की।मनोज मेहता ने पूज्य मुनिराज रजतचन्द्र विजयजी मसा का शुभकामना संदेश पढ़ा ।अंत में अनेक समाजसेवी संस्थाओ की और से सुभाष कोठरी का बहुमान किया गया । इस अवसर पर सुभाष कोठारी परिवार की और से श्वेतांबर समाज तेरापंथ और स्थानक समाज हेतु सधर्मींवात्सल्य का आयोजन हुआ । कार्यक्रम संचालन संजय मेहता और आभार कमलेश कोठारी ने माना ।