झाबुआ

बंधु बेलडी़ की निश्रा में इतिहास सर्जक यशस्वी चातुर्मास आयोजन धुमधाम से चल रहा हैं*

मुम्बई कामाठीपुरा सुरि राजेंद्र ज्ञानपथ चातुर्मास पर्व-24* परोपकार सम्राट मोहनखेड़ा महातीर्थ विकास प्रेरक प.पू.आचार्यदेव श्रीमद्विजय ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी महाराजा साहेब के आज्ञानुवर्ति शिष्य वर्षीतप तपस्वी प.पू.वरिष्ठ मुनिप्रवर श्री पीयूषचंद्र विजयजी म.सा प.पू.प्रवचनदक्ष मुनिप्रवर श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा.का चातुर्मास यशस्वी जाहोजलाली व शासन प्रभावना से भरपूर चल रहा है। जहां आसपास अनेकों श्रीसंघ में विरामसा हो गया है वही कामाठीपुरा संघ मे *नित्य जिनवाणी में उपाश्रय भवन भरपूर भरे हुए हैं।* सिंदूर प्रकर ग्रंथ एवं चंदराज चरित्र पर निरन्तर धारा प्रवाहित हो रही है। प्रतिक्रमण में विशिष्ट संख्या में आराधक आ रहे हैं।

* *शास्वती नवपद औलीजी आराधना* का आत्म कल्याणकारी नवदिवसीय भव्य आयोजन किया गया। इसका संपूर्ण लाभ श्रीमती मोखीदेवी भानमलजी डोडिया गांधी परिवार धुमडिया वाले को प्राप्त हुआ। कई श्रद्धालुओं ने *वर्धमान तप ओली का पाया* भी भरा। नवपद पर प्रभावशाली तात्विक तार्किक आध्यात्मिक प्रवचन धारा प्रवाहित हुई। शरद पूर्णिमा के दिन सिद्धचक्र महापूजन का भव्य आयोजन किया गया। 9 दिन में *2700 से अधिक आयंबिल का रिकॉर्ड* लाभ आराधको ने लिया। पारणे के दिन भावनाबाग वाडी में मुनिराज श्री पीयूषचन्द्र विजयजी म.साहेब ने सभी तपस्वी को मांगलिक श्रवण कराया व आशीर्वाद दिया। भावनाबाग वाडी में कामाठीपुरा संघ के अन्तर्गत नवपद आयंबिल का आयोजन पहली बार हुआ।

* *त्रिदिवसीय 45 आगम महापूजन महोत्सव* साउथ मुंबई में इस तरह का आयोजन पहली बार किया गया। जरीवाले 45 आगम छोड़ (चंदरवा पुठिया) की सजावट की गई। 15 – 15 के तीन विभाग में महापूजन किया गया जिसे सुनकर लोग अभिभूत हो गए। मध्यप्रदेश के सुपर सिंगर महावीर परमार ने भक्ति की धुम मचाई। जिग्नेश भाई ने विधिविधान कराया। 45आगम महापूजन को देखने के लिए आसपास के श्रीसंघ श्रद्धालु उमड़े। शनि व रविवार को ज्ञान पूजा करने बच्चों का तांता लगा रहा। मुंबई नाकोड़ा मोहनखेड़ा आदि कई संस्थान के ट्रस्टी एवं परम गुरुभक्त कांतिलालजी व रेखाबेन शाह दम्पत्ति आयोजन में विशेष रूप से पधारे श्रीसंघ ने बहुमान किया। इन्दोर से पधारे संतोषजी पुराणी कमलजी वागरेचा सुरेशजी बागवाले का भी स्वागत सत्कार किया गया।

* *अलग अलग संघों में प्रवचन आयोजन* श्रीपति टावर 11 वीं खेतवाड़ी में रविवार को बंधु बेलडी़ के प्रवचन का मंगलमय आयोजन किया गया।

* आगामी 24 अक्टूबर अष्टमी को *दीपक एकासना* का दिव्य आयोजन श्रीमती बदामीबाई भंवरलालजी जोगाणी भीनमाल की ओर से रखा गया है। आराधक पेढ़ी पर नाम लिखावे।

* *इन श्रीसंघों का हुआ आगमन* श्री पर्युषण महापर्व के बाद बंधु बेलडी़ के दर्शन वंदनार्थ हजारों की संख्या में श्रावक श्राविका गण पधारे। इनमें प्रमुख श्रीसंघ राजगढ़, जावरा, रतलाम, झाबुआ, उज्जैन, इंदौर, नागदा जंक्शन, खाचरोद, बड़ावदा, बडनगर, बदनावर शंखेश्वरपुरम् तीर्थ ट्रस्ट, मोहनखेड़ा गुरुधाम तीर्थ दहाणु ट्रस्ट, गौतमपुरा,थांदला, मेघनगर , प्रतापगढ़, नीमच,मंदसौर,दलोदा आदि

* *दीपावली पर्व* पर स्पेशल श्री महावीर वांचना त्रिदिवसीय ज्ञानोत्सव आयोजन होग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button