मतदाता जागरूकता के तहत ” मैं हूँ जिम्मेदार तड़वी ” एवं “मेरा फलिया करेगा मतदान” प्रतियोगिता के तहत तड़वी भाइयों को सम्मानित किया गया

झाबुआ 07 जून, 2024। जिले में लोकसभा निर्वाचन के दौरान स्वीप गतिविधियों के तहत अपनाये गये कई नवाचारों में सम्मिलित “मैं हूँ जिम्मेदार तड़वी” और “मेरा फलिया करेगा मतदान” प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना द्वारा मतदान में अपना सहयोग प्रदान करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 100 तड़वियों को सम्मानित किया गया एवं उनका आभार प्रकट किया गया। सम्मान समारोह में तड़वियों का सम्मान पुष्पमाला से कर, सैश पहना कर, रेशम के कपड़े मे लिपटी हुई डांग दी गयी और प्रशासन को सहयोग देने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया गया।
इसी के साथ मतदाता जागरूकता में अविस्मरणीय सहयोग प्रदान करने वाली आजीविका मिशन की बहनो, स्वयं सहायता समूह की दीदीयों, महिला बाल विकास विभाग की टीमों को भी सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगितों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया। निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रशासनिक अमले को भी सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री एस. एस. मुजाल्दा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पेटलावद श्री अनिल कुमार राठौर, संयुक्त कलेक्टर श्री सत्यनारायण दर्रो,अनुविभागीय दण्डाधिकारी थांदला श्री तरुण जैन, अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाबुआ श्री हरि शंकर विश्वकर्मा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी मेघनगर श्री मुकेश सोनी एव अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

