झाबुआ

*❤️💐विकसित मध्यप्रदेश @2047 विजन डॉक्यूमेंट को तैयार करने के लिए जनसंवाद आयोजन किया गया*💞🙏💞🌼🙏🌼🙏🌼🙏🌼🙏

झाबुआ 08 जनवरी, 2025। मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के सर्वांगीण और समावेशी विकास की दिशा में अग्रसर होने एवं वर्ष 2047 तक विकसित भारत के साथ-साथ मध्यप्रदेश को भी विकसित राज्य बनाने के उद्देश्य से विकसित मध्यप्रदेश @2047 विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है। जिसके माध्यम से प्रदेश सर्वांगिण एवं समावेशी विकास की दिशा में अग्रसर हो सके। इसके लिए प्रदेश एवं जिले के आम नागरिको से सुझाव प्राप्त करते हुए उनके ठोस एवं व्यावहारिक विचारों को विकसित मध्यप्रदेश @2047 विजन डॉक्यूमेंट में शामिल किया जाकर एक क्रियान्वयन योग्य रोडमैप तैयार किया जा सके।🌼❤️🌼❤️🌼🌼❤️🌼❤️🌼❤️
                विकसित मध्यप्रदेश @2047 विजन डॉक्यूमेंट को तैयार करने के लिए जनसंवाद आयोजन किया गया। उक्त वर्कशॉप में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु नागरिकों की आकांक्षाओं, विचारों और प्राथमिकताओं को विजन डॉक्यूमेंट में सम्मिलित करने के उद्देश्य से लिखित सुझावों को प्राप्त किया गया। संकलित फीडबैक के आधार पर विज़न डॉक्यूमेंट बनाए जाने की कार्यवाही की जाएगी।❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️🌼🌼🌼🌼🌼🌼🙏🙏
                जनसंवाद में वर्चुअल माध्यम से जुड़े प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग, लोक परीसंपत्ति प्रबंधन एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास मंत्री माननीय डॉ कुंवर विजय शाह ने कहा कि जनता से संबंधी समस्या को अपने स्तर पर समाधान हेतु और भविष्य में जिले की रूपरेखा के अनुसार कार्ययोजना बनाने के लिए विकासखण्ड स्तर और तहसील स्तर पर भी कार्य किया जाए। विधानसभा क्षेत्र और लोकसभा क्षेत्र में विजन डॉक्यूमेंट बनाये जाने के लिए विधायक एवं जनप्रतिनिधि गणों का सहयोग लिया जाए।🙏🤗🙏🤗🙏🤗🙏🤗🙏🤗
              वर्चुअल माध्यम से जुड़े कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि भविष्य की संभावना और आकांक्षाओ को ध्यान में रख जिले के समग्र विकास के लिए विजन डाक्यूमेण्ट में सुझाव जरूर दिए जाए एवं हर वर्ग के प्रतिनिधित्वत को दर्शाता विजन डाक्यूमेण्ट बनाया जाए।🙏🌼🙏🌼🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼
                ❤️🌼सांसद श्रीमती अनिता नागरसिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में विकसित मध्यप्रदेश हेतु जनसहभागिता से हर जिले में विजन डॉक्यूमेंट बनाए जा रहे है। सांसद ने विजन डॉक्यूमेंट में अपनी प्राथमिकता के आधार में झाबुआ में मेडिकल कॉलेज, लॉ कॉलेज, जल आपूर्ति की समस्या से निपटान करने और सारगर्भित रूप से प्राप्त बिंदुओं पर कार्य कर अपने सपनों का झाबुआ अस्तित्व में आएगा।🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼
                ❤️❤️कलेक्टर नेहा मीना ने कहा कि समावेशी विकास हेतु जिले में मातृ मृत्यु दर, आई एम आर शून्य हो, जिला पूर्ण रूप से कुपोषण मुक्त हो, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ सांस्कृतिक पूर्णता एवं अन्य आधारों पर प्रयास किये जाए।❤️❤️
*❤️🌼विकसित  म.प्र. @ 2047 के विजन डॉक्यूमेंट हेतु सुझाव*❤️🌼
                🙏❤️पद्मश्री से सम्मानित श्री रमेश परमार ने जिले में हस्तशिल्प को बढ़ाने हेतु ब्लॉक स्तर तक प्रशिक्षण केन्द्र निर्मित किये जाने का सुझाव दिया।🙏❤️
                 🌼❤️सामाजिक कार्यकर्ता श्री ओम शर्मा ने जिले में पलायन की समस्या को दूर करने हेतु स्किल ट्रेनिंग हब बनाये जाने, जिले में हैलीपेड प‌ट्टी में सुधार और लोक कला को बढ़ावा देने हेतु सुझाव दिया गया।❤️🌼
                ❤️🌼 ❤️ किसान श्री बलराम पाटीदार ने मौसम परिवर्तन को देखते हुए पारम्परिक कृषि के स्थान पर हॉर्टीकल्चर को बढ़ावा देने के प्रयास कर उसे उद्योग से जोड़कर छोटे स्तर के उद्योगो और प्रोसेसिंग यूनिट बनाये जाने के प्रयासो का सुझाव दिया। महिला नेतृत्व में श्रीमती किरण जी ने जिले शिक्षा का स्तर बढ़ाने, सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन, जिले में पर्यटन हेतु होम स्टे की सुविधा बढ़ाने के प्रयासो के सुझाव दिये।❤️🌼❤️
                 💐❤️औद्योगिक संगठन मेघनगर की ओर से श्री जयंत सिंघल ने जिले में वनों से प्राप्त होने वाली वन उपजो हेतु प्रयास करने, एमएसएमई के क्लस्टर बनाये जाने और उद्योगों के लिए लैण्ड बैंक का विकास किये जाने के सुझाव दिये। व्यापारी श्री नसरुद्‌दीन बोहरा ने जिले में छोटे एवं बडे व्यापारियों को समान अवसर उपलब्ध कराने, जनजातीय वर्ग के व्यापारियों को प्रशासन की ओर से सुविधाएँ उपलब्ध कराने ग्रामीण क्षेत्र मे व्यापार संस्कृति को बढ़ाये जाने के सुझाव दिय। पत्रकार बन्धुओ में से श्री सचिन बैरागी ने सांस्कृतिक परिदृश्य के साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हेतु प्रयास करने, श्री जावेद खान केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं धरातल तक पहुंच और श्री मुजम्मिल खान ने शिक्षा, स्वास्थ्य पर फोकस करने के सुझाव दिये। किसान बन्धु श्री परमार ने जिले में जैविक कृषि को बढ़ावा देने और धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने हेतु सुझाव दिया गया।💐❤️
                 ❤️💐 इस प्रकार जनसंवाद में विभिन्न वर्ग का प्रतिनिधित्व करने हेतु नागरिको ने अपनी आकांक्षओ और इच्छा को ध्यान में रखते हुए विकसित मध्यप्रदेश @2047 के विजन के लिए, आर्थिक विकास और रोजगार अवसरों के लिए प्राथमिक क्षेत्र में, महिलाओं (नारी सशक्तिकरण) के लिए प्राथमिकता, फोकस क्षेत्र एवं पहल/परियोजनाएं, किसान (किसान कल्याण) के लिए प्राथमिकता, फोकस क्षेत्र एवं पहल/परियोजनाएं, निम्न आय वर्ग के नागरिकों (गरीब कल्याण) के लिए प्राथमिकता, फोकस क्षेत्र एवं पहल/परियोजनाएं, युवाओं (युवा शक्ति) के लिए प्राथमिकता, फोकस क्षेत्र एवं पहल/परियोजनाएं, जनजातीय विकास के लिए प्राथमिकता, फोकस क्षेत्र एवं पहल/परियोजनाएं, अन्य जिला प्राथमिकताएं एवं विकास कार्य पर विभिन्न व्यक्तियों द्वारा सुझाव प्रस्तुत किये गये। जिले की समस्त विधानसभा और जिला स्तरीय जनसंवाद के उपरान्त विजन डॉक्यूमेंट बनाये जाने की कार्यवाही की जाएगी।💐🙏🌼💐❤️

💐❤️💐🌼💐🌼💐❤️💐🌼💐❤️💐🌼❤️💐

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button