झाबुआ
स्वास्थ्य विभाग मेहरबान या लापरवाह: झाबुआ में बिना रजिस्ट्रेशन धड़ल्ले से चल रहे अस्पताल

जिले में अवैध रूप से चलाए जा रहे लबाना अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग का शिकंजा नहीं कसने से मानकों को ताक पर रखकर चलाए जाने वाले अवैध अस्पताल के संचालक के हौसले बुलंद है. बिना रजिस्ट्रेशन व सुविधाओं के चल रहे अस्पताल ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी है. मनमाने तरीके से चलाए जा रहे लबाना अस्पताल के सवालों के घेरे में आने के साथ ही विभागीय कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे है.शहर के नगरपालिका कार्यालय के पास लबाना अस्पताल मानक विहीन अस्पताल है. जो स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से बचें हुए हैं.
नगरपालिका, पाल्यूशन बोर्ड और फायर विभाग की एनओसी ही नहीं। निर्धारित प्रोटोकॉल का कहीं भी अता पता नहीं हैं।