राज्य स्तरीय कलारी पट्टू प्रतियोगिता में झाबुआ जिले का जलवा, 6 मेडल किए अपने नाम
22 दिसंबर 2024 को धार जिले के नालछा ग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय कलारी पट्टू प्रतियोगिता में झाबुआ जिले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 6 मेडल हासिल किए।
गोल्ड मेडलिस्ट:
केविन गुड़िया
माइकल मावी
सिल्वर मेडलिस्ट:
प्रियांशी गुड़िया
ब्रॉन्ज मेडलिस्ट:
बादल वसुनिया
लकी खड़े
कार्तिक
सकीना भूरिया ने भी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
इस उपलब्धि के पीछे अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सुशील वाजपेयी का मार्गदर्शन मुख्य भूमिका में रहा। उनके प्रशिक्षण और प्रेरणा ने बच्चों को इस मुकाम तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
टीम मैनेजर गुलाब सिंह, जो व्यायामशाला के वरिष्ठ खिलाड़ी हैं, ने खिलाड़ियों की व्यवस्थाओं का बेहतरीन तरीके से प्रबंधन किया। जय बजरंग व्यायामशाला, जो शुरू से ही बच्चों को निःशुल्क सेवाएं प्रदान कर रही है, ने 14 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों के लिए आने-जाने और स्वल्पाहार की सुविधा देकर एक सराहनीय पहल की।
झाबुआ जिले की इस उपलब्धि ने क्षेत्र का मान बढ़ाया है और खेलों में नई ऊर्जा का संचार किया है।


Reporter
🙏 Rinku runwal 🙏-9425970791
Shabdabaan.in