
बेहद प्राचीन, शहर का
अद्भुत आस्था का प्रतीक
माँ काळी का मन्दिर
मेरा शहर झाबुआ
देव स्थलों की पावन भूमि
जगह , गजह बने बेहद प्राचीन, अनेक देव स्थल
सचमुच, धन्य हैं वे लोग
जो यहाँ, जन्में , रह रहे
स्नेह और प्रेम का
आस्था और विश्वास का
अति प्राचीन, काळी माता का, मन्दिर, सालों से
भक्तों की आस्था मनोकामना पूरी करता हुआ, जीवन को सुख और सुकूंन देता हुआ
कितनी ही अद्भुत, कविंदत्
गाथा लिए, एक, पावन
चमत्कारी स्थल है
राजा, महाराजा, के समय का, यह वह काळी मन्दिर
जहाँ, झाबुआ राजा भी
आस्था के साथ सदा ही दस्तक देते सिर झुका कर
प्रार्थना करते रहे
आज भी सभी शहर के
वासियों के लिए
बहुत ही, मनोकामना पूर्ण करता, माँ काळी का यह
पावन पर्व
नव रात्रि में
सेकडों भक्तों की
प्रतिदिन ईश्वर की
माता काळी की आराधनलिए होगा
प्रणाम करता हूँ सदा ही
मेरे साथ, बनी रही
मां को
इस पावन भूमि
मन्दिर को सत् सत् प्रणाम
डॉ रामशंकर चंचल