प्रभारी अधिकारी/विशेष न्यायाधीश की अध्यक्षता में बैंक के पदाधिकारियों के साथ प्रीसीटिंग बैठक का आयोजन किया गया*
झाबुआ 22 नवम्बर, 2024। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार अनुमोदित कैलेण्डर अनुसार वर्ष-2024 की अंतिम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसंबर-2024 को किया जाना है। लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अध्यक्ष जिविसेप्रा झाबुआ एवं प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती विधि सक्सेना के संरक्षण में 22 नवंबर-2024 को ए.डी.आर. भवन में लोक अदालत के प्रभारी अधिकारी/विशेष न्यायाधीश श्री विवेक सिंह रघुवंशी की अध्यक्षता में बैंक के पदाधिकारियों के साथ प्रीसीटिंग बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में श्री विवेक सिंह रघुवंशी ने कहा कि लोक अदालत की अवधारणा का मूल उद्देश्य यह है कि आम जनता को बिना किसी लंबी कानूनी प्रक्रिया के त्वरित और न्यायपूर्ण समाधान मिल सके। पक्षकारों को जल्द से जल्द सूचना-पत्र की तामीली करवाये तभी हम लोक अदालत को सफल बना सकते है। यह मेरा विश्वास है कि आप सभी का सक्रिय सहयोग लोक अदालत को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उक्त बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सागर अग्रवाल, एलडीएम श्री अल्ताफ एवं समस्त बैंक के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
