मिनी ट्रक में शलजम के नीचे छुपा कर ले जाई जा रही अवैध शराब की 548 पेटी पुलिस ने की जप्त

मुखबिर की सूचना पर कालीदेवी पुलिस की कार्रवाई।।।।।कालीदेवी।।।।। मिनी ट्रक में शलजम के नीचे छुपा कर ले जाई जा रही अवैध शराब की 548 पेटी जप्त करने में कालीदेवी पुलिस ने सफलता प्राप्त की है पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने ग्राम हात्यादेली तिराहे पर झिरी की ओर से आ रहे मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 13 जेडडी 1654 को रोका व चालक से पुछताछ में चालक ने मिनी ट्रक में शलजम होना बताया मिनी ट्रक की जांच करने पर उसमें शलजम के नीचे शराब की पेटियां पाई गई पुलिस के अनुसार मोके का फायदा उठाकर मिनी ट्रक का डायवर फरार हो गया पुलिस ने मिनी ट्रक को थाने पर लाकर खाली किया तो उसमें माउंट 6000 बियर केन की 540 पेटी कीमत 19 लाख 44 हजार व आरएस अंग्रेजी क्वार्टर व्हिस्की की 8 पेटी कीमत 1 लाख 15 हजार 200 कुल 6549 बल्क लीटर कुल कीमत 2059200 की अवैध शराब व 8 लाख रुपए मुल्य का मिनी ट्रक इस प्रकार 28 लाख 59200 रु बाजार कीमत का मश्रुका जप्त करने में सफलता प्राप्त साथ ही मिनी ट्रक से बीटरूट शलजम के 45 किलो के 76 कट्टे भी पुलिस ने जप्त किए सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने मिनी ट्रक को माछलिया की ओर से जांच कर पकड़ा इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दिनेश शर्मा, उमरकोट चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर नरेश निनामा, सब इंस्पेक्टर योगेश शुक्ला, राजकुमार मौर्य प्रधान आरक्षक महेंद्र, आरक्षक राजेंद्र, अंकित चालक सबेसिंह का सराहनीय योगदान रहा इस संबंध में टीआई दिनेश शर्मा ने बताया कि अवैध शराब परिवहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी

