लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा व बसपा को झटका

मुरैना,बहुत समय के बाद कांग्रेस पार्टी में खुशियां आई या आप यह कह सकते है कि जो कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेताओ के द्वारा पार्टी छोड़ने का सील सिला जारी था आज कांग्रेस पार्टी पर अन्य दलो के नेताओ ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम कर यह जताया कि जो कांग्रेस पार्टी को छोड़कर गए शायद वह कही ना कही गलती कर बैठे, आज मुरैना में bjp पार्टी व bsp पार्टी के वरिष्ठ नेताओ ने काग्रेस पार्टी का दामन थामा, शायद कही ना कही bjp पार्टी को बड़ा झटका लगा है
मुरैना ब्रेकिंग —लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा व बसपा को झटका, श्योपुर जिला विजयपुर के भाजपा नेता मुकेश मल्होत्रा ने छोडा फूल का साथ,मुरैना जौरा से बीएसपी के पूर्व विधायक सोनेराम कुशवाह भी कांग्रेस में शामिल,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के नेतृत्व में कांग्रेस में हुए शामिल,सोने राम कुशवाहा जौरा विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके है ,कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू के समर्थन में आने वाली हैं प्रियंका गांधी, मुरैना के मेला ग्राउंड में आयोजित विशाल जनसभा को करेंगी संबोधित, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के अनेक नेता मंच पर उपस्थित ।