झाबुआ

📝💐रगो में दौड़ती है कविता, बात भी करते हैं जो कविता में, डॉ रामशंकर चंचल💐📝

देश के मध्य प्रदेश से,बेहद चर्चित ख्यात साहित्य साधक डॉ रामशंकर चंचल आज, विश्व पटल पर छाया हुआ वह नाम है जो शायद ही कोई साहित्य प्रेमी नहीं जानता हो📝💐

उनकी रगो में खून नहीं कविता दौड़ती है यह चर्चा का विषय बना हुआ है पचास सालों से कविता कर रहा पूरी रात जाग सर्जन करता हुआ📝💐
बेहिसाब प्रकाशन प्रसारण और अथाह कविता का भंडार उन्हें नही पता कितना लिखा कहां कहां छपा कितनी कृतियां आई सब से बेखर सदा ही हर समय हर हालत में मुस्काता हुआ रोज़ रोज़ रोज़ आज भी कितनी ही कविता जन्म लेती हैं उनकी भावना से निकल आत्मा से निकल उतर आती हैं और सभी कविताओं का रीज प्रकाशन होता हैं📝
घर की चार दीवारों में कैद कभी कभी जंगलों में विचरण करता या प्रतिदिन अकेले एकांत में बिना कोई साथ के धूमता हुआ यह अद्भुत सादगी सहजता सरलता लिए साहित्य साधक जिसे देख कर कोई नहीं कह सकता है यह वहीं डॉ रामशंकर चंचल है जो आज सम्पूर्ण विश्व पटल पर छाया हुआ है हां बात करते ही पता चल जाता है वजह है उनकी बात में भी कविता होती है📝📝
कमाल का अद्भुत सहज सरल बात करते हुए मुस्काते हुए नजर आते हैं बरबस हर कोई प्रभावित हो जाता है तो बड़ी बात नही है📝📝
शांत और सौम्य रहने वाला यह अद्भुत इंसान सड़कों दुःख समेटे है📝
पर जिसे देख अंदाज नहीं लगाया जा सकता है📝
सदा ही प्रकृति को पूजता आराधना करता उसी में सदा अपने ईश्वर रूप से ईश्वर से बात करता हुआ जीता है
मानवता का अद्भुत शंखनाद करने वाला या पुजारी आज सचमुच बेहद चर्चित है जिसे सदा ही अपने जन्म स्थल झाबुआ जिले पर गर्व होता है और जो कुछ है उसका श्रेय उस देव भूमि को देते हुए सदा ही प्रणाम करता है
बिना कोई चाह सम्मान इच्छा लिए लगा यह साधक जिसे राजनीति ओर धर्म से कोई लेना देना नहीं कभी भी किसी ने भी उनको इन विषय पर सुना या पड़ा नही होगा
केवल मानवीयता लिए मानव मात्र से प्यार करने के साथ पशु पक्षी सभी के लिए दया करुणा समेटे कर्मशील यह इंसान इतना भावुक है कि उसे भी नही पता वह कब किस बात पर रो पड़ेगा📝

आज के समय इस तरह के इंसान की कल्पना भी महज़ बकवास लगती दिखाई देती है वहां परम् सत्य यह है कि डॉ रामशंकर चंचल हैं और उनका कहना है मेरे जैसे मूझ से अच्छे इंसान भी है कम होगे पर है अवश्य तभी दुनिया चल, दौड़ रही है📝📝

Rinku runwal 🙏 9425970791

rinkurunwalpress@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button