कलेक्टर द्वारा निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली गई*

झाबुआ 30 अगस्त, 2024। कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के अन्तर्गत निर्माण कार्यों की वर्तमान स्थिति समीक्षा की गयी।
कलेक्टर द्वारा जर्जर भवनों को तोड़ने की स्थिति के विषय में जानकारी लेकर सम्बन्धित समस्त विभागों से डिस्मेण्टल की कार्यवाही जल्द से पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर द्वारा मनरेगा के तहत आने वाले निर्माण कार्यों पंचायत, आंगनवाड़ी, गौशाला के अपूर्ण कार्यों पर नाराजगी जाहिर की। गौशाला निर्माण कार्यों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह चौहान से स्वयं समीक्षा किये जाने हेतु निर्देश दिये।
समस्त आंगनवाडियों के लंबित कार्यों को इसी वर्ष जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त स्टाम्प शुल्क मद से स्वीकृत कार्य, 15 वाँ वित्त अन्तर्गत मद से स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की गयी।
कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि भूमि आवंटन के कारण यदि कोई कार्य लंबित है तो अंतर विभागीय समन्वय स्थापित करे, साथ ही निर्माण कार्यों के लम्बित होने के कारण स्पष्ट ना कर पाने के कारण तीन अधिकारियों को नोटिस दिये जाने हेतु निर्देशित किया।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग से नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों के बाहर स्थित आवासीय विद्यालय में विद्युतीकरण किये जाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने हेतु, इसी के साथ इन संस्थानों में पहुंच मार्ग की जानकारी दिये जाने के निर्देश दिये।
अनुसूचित जनजाति बस्ती विकास योजना, मुख्यमंत्री अवसंरचना योजना, प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना जैसी योजनाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी। ग्राम पंचायत परवलिया में बने कृषक सुविधा केंद्र के तहत वाटर शेड प्रोग्राम के तहत की गयी गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए वहाँ पर किसान उत्पादक संगठनो (एफपीओ) के माध्यम से प्रोसेसिंग यूनिट डेवलप किये जाने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री अक्षय सिंह मरकाम, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
क्रमांक 132/1188