केशव विद्यापीठ में मेजर सुधीर वालिया के बलिदान को याद किया

केशव विद्यापीठ के भारत स्काउट गाईड एवं ‘‘शिवाजी पैक’’ के कब बालकों द्वारा कारगिल युद्ध में अपने अदम्य साहस और विरता का परिचय देते हुए अपने प्राणों का बलिदान कर देने वाले महान बलिदानी एवं भारत माता के वीर सपूत मेजर सुधीर वालिया के बलिदान दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए गये।
इस अवसर पर कब मास्टर शुभव राव द्वारा मेजर सुधीर वालिया के जीवन पर प्रकाश डाला गया।
इसी कड़ी में आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचन्द की 119वी जयंती पर शुभव राव द्वारा बच्चों को जानकारी देते हुए बताया गया कि मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिन को पूरे भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। मेजर ध्यानचन्द ने तीन ओलंपिक मैचो में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था। मेजर ध्यानचन्द को हाॅकी के जादूगर भी कहा जाता है। पढ़ाई के साथ-साथ हमंे खेल कुद मे भी अपनी योग्यता आजमाना चाहिए। खेल से हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। खेलों के माध्यम से हम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल कर सकते है।
संस्था प्राचार्या श्रीमती वन्दना नायर द्वारा बताया गया कि बच्चों में देशभक्ति की भावना जाग्रत करने एवं भारत माता के वीर बलिदानियों के बलिदान एवं वीरता को याद करने के उद्देश्य से समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन करवाए जाते है।
कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रिति तिवारी, संजना मावी का सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर समस्त स्टाप एवं बच्चें उपस्थित थे।