पिटोल बेरियर से एक करोड़ 22 लाख रुपए नगदी सहित 22 किलो चांदी के आभूषण जप्त

इंदौर से राहुल ट्रेवल्स की बसक्रामंक6432 ,इंदौर से गुजरात राजकोट की ओर जा रही बस क्रमांक jdf से पेट्रोल बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक करोड़ 28 लख रुपए नगर और 22 लख रुपए की चांदी पेट्रोल वेदर प्रभारी चौकी इंचार्ज पल्लवी भाभर की टीम ने चेकिंग के दौरान जप्त की है बस के ड्राइवर कंडक्टर से पूछताछ की पूछताछ करने पर उन्होंने कोई सही जवाब नहीं दिया कि इतनी बड़ी रकम कहां जा रही और कौन ले जा रहा बड़े आश्चर्य की बात है कि आए दिन पिटोल बेरियर पर अवैध तरीके से नगदी सहित चांदी सोने का व्यापार लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन अवैध तरीके से माल की आवाज पर प्रतिबंध लगा रखा है आए दिनों इस पिटोल बैरियर से अवैध तरीके से माल परिवहन होता रहता है जबकि इन दिनो लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त है फिर भी हेरा फेरी करने वाले माफिया मान ही नहीं रहे है विगत दिनों भी इसी पिटोल बेरियर पर 13 लख रुपए वह 40 किलो से अधिक के चांदी की आभूषण इसी पिटोल बैरियर से पुलिस की टीम द्वारा चेकिंग करने पर माल बरामद किया था उसकी भी पुलिस छान बिन कर रही है पुलिस टीम की ने तुरंत झाबुआ sp,asp व fst टीम को बुलाकर माल जप्त कर मेन व्यापारी की तलाश में जुटी हुई है घटना देर रात 1 बजे की है पुलीस व fst टीम द्वारा देर रात तक कार्यवाही की गई है पुलीस बस ड्राईवर व बस कंडक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है
झाबुआ sp पद्म प्रलोभन शुक्ल ने पत्रकारों को की पिटोल बेरियर पर जप्त माल की पुष्टि करते हुए कहा कि आगे की कार्यवाही जारी है






