❤️🌼*कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक आयोजित*🙏🌼🙏





झाबुआ, 02 जुलाई 2025। कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिले में उपस्थित सदस्यों से सौहार्द्रपूर्ण रूप से त्यौहार मनाये जाने हेतु सुझाव प्राप्त किये गये साथ ही विभिन्न विभाग के अधिकारियों को आगामी त्यौहारों की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में शांति समिति को अवगत कराया गया आगामी त्यौहार 6 जुलाई 2025 को मोहर्रम, 10 जुलाई 2025 गुरु पूर्णिमा, 29 जुलाई 2025 को नागपंचमी, 9 अगस्त 2025 को रक्षा बंधन, 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त 2025 को जन्माष्टमी, 27 अगस्त 2025 गणेश चतुर्थी एवं 6 सितम्बर 2025 को विसर्जन आदि त्यौहार मनाये जाएंगे ।
बैठक में कलेक्टर नेहा मीना द्वारा उपस्थित समस्त सदस्यों को आने वाले त्यौहारों की शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी। कलेक्टर ने झाबुआ में आगामी त्यौहार सौहार्द्र एवं शान्ति से सम्पन्न कराये जाने की अपील की। कलेक्टर नेहा मीना ने कहा कि शान्ति समिति में महिलाओं का प्रतिनिधित्व देखकर प्रसन्नता हुई। साथ ही थाना स्तर पर होने वाली शान्ति समितियों की बैठक में भी महिलाओं का प्रतिनिधित्व रहे जिससे उनकी समस्याओं को भी एड्रेस किया जा सके ।
उन्होंने कहा कि सभी को आपसी सामंजस्य स्थापित कर शान्तिपूर्वक त्यौहार मनाने है। जिले में सिविल डिफेन्स के वॉलिन्टियर्स नगर एवं ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों की भी सहायता ली जाए। गणेश चतुर्थी के अवसर पर पाण्डालो में आयोजनकर्ता सीसीटीवी कैमरा लगाये एवं अनुमति में सीसीटीवी कैमरा की अनिवार्यता रहे, कम से कम तीन दिन पहले अनुमति ले एवं एक प्रतिलिपि थाना प्रभारी को भी उपलब्ध करायें।
कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी प्रकार के चल समारोह के पूर्व एवं पश्चात सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, पेड़ो की लटकती टहनी एवं तारो को व्यवस्थित किया जाए, एमपीईबी स्टैण्डर्ड एसओपी के तहत कार्य करे, एम्बुलेंस एवं फॉयर टेण्डर की व्यवस्था सुनिश्चित रहे, सड़को पर गड्डे हो ना एवं सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।
पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल ने कहा कि किसी भी प्रकार के चल समारोह में हथियार का प्रदर्शन ना हो, कार्यक्रमों की सूचना देने में विलम्ब ना किया जाए, कम से कम तीन दिन पहले सूचना दी जाए, गणेश चतुर्थी के अवसर पर ईको फ्रेंडली मूर्ति का प्रयोग किया जाए, हरतालिका तीज एवं मनसा महादेव के व्रतो के दौरान रात्रिकाल में महिला बाल के साथ वॉलिन्टियर्स भी सहयोग प्रदान करें।
बैठक में शान्ति समिति के सदस्य श्री ओम शर्मा द्वारा ईको फ्रेंडली मूर्तियों एवं विसर्जन के दौरान शाम के समय प्रकाश के उचित प्रबंधन का सुझाव दिया। श्री मनोज अरोरा ने त्यौहारों के पूर्व मिष्ठानो की गुणवत्ता की जाँच, रक्षाबन्धन के समय महिला पुलिस बल की संख्या बढ़ाये जाने का सुझाव दिया। पेटलावद के श्री मनोज जानी ने सुरक्षा की दृष्टि से पांडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने एवं अनुमति में सीसीटीवी कैमरो की अनिवार्यता किये जाने का सुझाव दिया।
पेटलावद की श्रीमती संगीता त्रिवेदी ने मनसा महादेव के व्रत के दौरान रात्रिकालीन पूजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था, पेटलावद की श्रीमती शिल्पा वर्मा ने जन्माष्टमी में कानून व्यवस्था सुदृढ करने, झाबुआ की श्रीमती किरण शर्मा ने हरतालिका तीज के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था, राणापुर की अन्य महिला सदस्य ने श्रावण सोमवार के दौरान यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के सुझाव दिये।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीएल कुर्वे, डिप्टी कलेक्टर श्री एच एस विश्वकर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री भास्कर गाचले एवं अन्य अधिकारी, शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼
Reporter ❤️🤍
❤️🌼 Rinku runwal 🙏🌼-9425970791
Shabdabaan.in