झाबुआ
दूसरे दिन भी जारी रही जीएसटी विभाग के अधिकारियों की कार्यवाही

झाबुआ। झाबुआ नगर में रविवार को दूसरे दिन भी जीएसटी विभाग टीम ने छापे की कार्रवाई जारी रखी। अरिहंत ट्रेडर्स के विभागीय अधिकारियों ने अभिलेख खंगाले।
शनिवार सुबह 11 बजे के करीब जीएसटी विभाग ने शहर के मुख्य बाजार में स्थित बर्तन के प्रतिष्ठान अरिहंत ट्रेडर्स पर जीएसटी की टीम इंदौर से पहुंची है, दुकान मालिक अंचल पिता विमल कटकानी से टीम पूछताछ कर रही है। टीम सर्वेक्षण हेतु आई है या यह छापा है यह अभी साफ नहीं हो पाया है। टीम अभी कुछ भी बताने से बच रही है शाम तक सारी पूछताछ के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। अंदर खाने की खबर यह भी है कि व्यवसायी अचल कटकानी रेत कारोबारी भी है और हो सकता है शाम तक पूछताछ के बाद और कई बड़े नाम भी इस जांच में सामने आएंगे।